..जब यात्रियों ने धक्का मार कर चलाई ‘प्रभु की रेल’

आपने लोगों को कार, बस या दोपहिए को धक्का लगाते हुए देखा होगा लेकिन शुक्रवार को नजारा कुछ अलग ही था. ग्वालियर में लोगों ने ट्रेन के रुक जाने पर इसे धक्का देकर चलाया. दरअसल इंजन गर्म हो जाने की वजह से नैरो गेज ट्रेन रुक गई थी.

Advertisement
..जब यात्रियों ने धक्का मार कर चलाई ‘प्रभु की रेल’

Admin

  • June 14, 2015 4:52 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

ग्वालियर. आपने लोगों को कार, बस या दोपहिए को धक्का लगाते हुए देखा होगा लेकिन शुक्रवार को नजारा कुछ अलग ही था. ग्वालियर में लोगों ने ट्रेन के रुक जाने पर इसे धक्का देकर चलाया. दरअसल इंजन गर्म हो जाने की वजह से नैरो गेज ट्रेन रुक गई थी.

यह अनोखी घटना ग्वालियर के पास रामदास घाटी में हुई. यहां कैलरस सबलगढ़ ट्रेन का इंजन गर्म हो जाने से यह एक घंटे के लिए रुकी रही. बाद में यात्रियों को इसे धक्का देकर चलाना पड़ा.

ट्रेन रास्ते में ही एक रोड के पास रुक गई थी. जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को आधे घंटे तक रुकना पड़ा साथ ही यात्रियों को भी खासी परेशानी हुई. आखिरकार यात्रियों ने इसे धक्का दिया तब जाकर यह गंतव्य तक पहुंच पाई.

Tags

Advertisement