नई दिल्ली. टीवी रिएलिटी शो बिग बर्दर से पहचान पाने वालीं स्टार लिसा एप्पलटन एक बार फिर से चर्चा में हैं. मंगलवार को उन्हें स्पेन में एक समुद्र में नहाते और मस्ती करते हुए देखा गया, लेकिन खास बात तो यह है कि उस वक्त उन्होंने इनरवियर नहीं पहन रखी थी.
Mirror में छपे रिपोर्ट के मुताबिक जिस समय लिसा एप्पलटन समुद्र में नहा रही थीं, उस दौरान उन्होंने सफेद रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी. लेकिन जब वो पानी में भींग गईं तब पता चला कि उन्होंने इनरवियर नहीं पहन रखी है. क्योंकि भींगने के बाद उस सफेद टी शर्ट में उनके सभी अंग साफ दिख रहे थे.
इसके अलावा उन्होंने जो सफेद टी शर्ट पहन रखी थी उस पर इंग्लैड का लोगो बना हुआ था. खबर यह भी है कि उन्होंने इंग्लैंड टीम को सपोर्ट करने के लिए इस लोगो वाली टी शर्ट पहली हुई थी.