नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आरएसएस मानहानि मामले जमानत मिल गई है. आज इस मामले पर मुंबई के भिवंडी कोर्ट में सुनवाई थी. राहुल आज सुबह सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे.
बता दें कि राहुल गांधी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक रैली में कहा था कि आरएसएस ने महात्मा गांधी की हत्या की थी. आरएसएस के एक स्थानीय कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ भिवंडी कोर्ट में आपराधिक मामला दर्ज कराया था.
माफी मांगने किया था इनकार
इसके बाद राहुल ने मई 2015 में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. इसमें उन्होंने अपील की थी कि उनके खिलाफ दायर इस केस को खारिज कर दिया जाए. इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राहुल से कहा था कि या तो वह आरएसएस से माफी मांगे या फिर कोर्ट में ट्रायल के लिए तैयार रहें.
लेकिन, कांग्रेस ने राहुल के माफी मांगने से इनकार कर दिया था. राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वे अपने हर शब्द पर कायम हैं. वे पीछे नहीं हटेंगे और सुनवाई का सामना करेंगे. अब इस मामले में 30 जनवरी को फिर से सुनवाई होनी है.