India vs England: पहले पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का पलड़ा भारी बताया था. अब इंग्लिश टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने कहा कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जीत की लय को इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज में भी जारी रखेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच एक अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लिश खिलाड़ी भविष्यवाणी में जुटे हैं.
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच एक अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लिश खिलाड़ी भविष्यवाणी में जुटे हैं. पहले पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का पलड़ा भारी बताया था. अब इंग्लिश टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने कहा कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जीत की लय को इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज में भी जारी रखेगी.
बता दें कि इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को मात देकर सीरीज अपने नाम की थी. इससे पहले टी-20 सीरीज में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई थी. जॉनी बेयरस्टॉ ने कहा है कि टेस्ट टीम और वनडे टीम के प्लेयर्स में ज्यादा अंतर नहीं है तो वनडे सीरीज में जीत से निश्चित रूप से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने को लेकर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने कहा है कि दुनिया की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ खेलना और वह भी तब जब आप नंबर एक पर काबिज हो हमेशा दबाव भरा होता है. उन्होंने कहा कि हम इस जीत की लय को टेस्ट सीरीज में भी जारी रखेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि टेस्ट क्रिकेट वनडे से पूरी तरह से अलग प्रारूप है. विराट कोहली की टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में असली परीक्षा होगी
इस प्रकार है भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), करूण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.
आखिरकार BCCI को हुआ अपनी गलती का अहसास, अब धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया कप्तान
India vs England: ग्रीम स्वान बोले- गेंद स्विंग नहीं होने पर भारतीय टीम कर सकती है वापसी
https://youtu.be/BG12B_cFQxM
https://youtu.be/oSd16zX7YbM