Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • टीचर, वार्डन और कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए यहां निकली 717 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

टीचर, वार्डन और कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए यहां निकली 717 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

अगर आप कर्नाटक में जॉब करना चाहते हैं तो कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने 717 पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं. जिसमें आर्ट टीचर, वार्डंस जैसे अन्य कई पद शामिल हैं. इन भर्ती के लिए काम के अनुसार उनकी योग्यता तय की गई है और इसकी अधिक जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं. अगर आप भी इस भर्ती में इच्छुक हैं तुरंत करें आवेदन.

Advertisement
  • November 15, 2016 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बैंगलुरु– अगर आप कर्नाटक में जॉब करना चाहते हैं तो कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने 717 पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं. जिसमें आर्ट टीचर, वार्डंस जैसे अन्य कई पद शामिल हैं. इन भर्ती के लिए काम के अनुसार उनकी योग्यता तय की गई है और इसकी अधिक जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं. अगर आप भी इस भर्ती में इच्छुक हैं तुरंत करें आवेदन. 
 
पद का नाम- वार्डन
पदों की संख्या- 26 पद
पे स्केल– 20000-36300 रुपए
 
पद का नाम- आर्ट एंड ड्राइंग टीचर
पदों की संख्या- 460 पद 
पे स्केल- 16000-29600 रुपए
 
पद का नाम- द्वितीय श्रेणी असिस्टेंट कम कम्प्यूटर ऑपरेटर
पदों की संख्या- 23 पद
पे स्केल– 11600-21000 रुपए
 
 
योग्यता- इसमें अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है. 
 
आयु सीमा- आर्ट टीचर के लिए 18 से 40 साल तक और वार्डन व द्वितीय श्रेणी असिस्टेंट कम कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए 18 से 35 साल तक के लोग आवेदन कर सकते हैं.
 
आवेदन फीस– जनरल वर्ग और कैटेगरी 2ए, 2बी, 3ए, 3बी के उम्मीदवारों को 300 रुपए, एससी,एसटी वर्ग और दिव्यांग को 25 रुपए की फीस देनी होगी.
 
ऐसे करें अप्लाई– आवेदन के लिए उम्मीदवारों को केपीएससी की वेबसाइट www.kpsc.kar.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. 
 
अंतिम तिथि- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2016 है. जबकि फीस भरने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2016 है.

Tags

Advertisement