नई दिल्ली. नोटबंदी पर सीएम अखिलेश यादव ने जो सवाल उठाए हैं उन पर बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने कई मोर्चों पर अच्छा काम करके दिखाया है, सबसे पहले हमने आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक की और अब काले धन और इसके नेटवर्क पर जमकर प्रहार किया है. शर्मा ने कहा कि नोटबंदी पर समाजवादी पार्टी काले धन पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक से डर रही है.
शर्मा ने कहा कि नोटबंदी के मसले पर विपक्ष के चेहरे से नकाब उतर गया है. जनता यह समझ गई है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कौन उसके साथ खड़ा है. जनता यह समझेगी कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कौन उसके साथ खड़ा है नोटबंदी के मुद्दे पर देश पीएम मोदी के साथ है. दिक्कतों के बावजूद लोग हमारा साथ दे रहे हैं क्योंकि उनकी नीति और नीयत साफ है.
उन्होनें कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों को कोई दिक्कत न हो इस पर लगातार प्रयास कर रही है, क्योंकि यह मुहिम जनता की है. यह जंग काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ है. शर्मा ने आगे कहा कि आम जनता प्रधानमंत्री के साथ है और कुछ राजनीतिक दल तरह-तरह की अफवाह फैलाकर इस लड़ाई को कमजोर करना चाहते हैं, पूरा विपक्ष भ्रष्टाचार और कालेधन के साथ खड़ा है.
बता दें कि सीएम अखिलेश यादव ने नोट बंदी को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया था. अखिलेश ने काले धन को अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद बता दिया. अखिलेश ने कहा कि मंदी में कालाधन अर्थव्यवस्था को बचाता है. अपने बयान के लिए अखिलेश ने अर्थशास्त्रियों का हवाला दिया है. हालांकि, फिर उन्होंने साथ में कहा कि वह काले धन के खिलाफ हैं.