Railway RRC Recruitment 2018: नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 अगस्त या उससे पहले इन 21 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है, उम्मीदवार को अपना आवेदन पत्र खबर में दिए हुए पते पर भेजना होेगा
नई दिल्लीः नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 20 अगस्त 2018 या इससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं. रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 21 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए 10वीं पास या आईआईटी या 12वीं पास या ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है.
इच्छुक उम्मीवारों के लिए भी ये भी जरूरी है कि उम्मीदवार ने अनिवार्य रूप से स्टेट/फ़ेडरल चैंपियनशिप/राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई हो. इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन ट्रायल्स, खेल उपलब्धि, शैक्षणिक योग्यता, सामान्य बौद्धिकता, व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती के आवेदन शुल्क 250 रुपये है.
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 20 अगस्त से पहले आवेदन कर सकते हैं. इसकी आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है. योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए पते पर मांगे गए डाक्यूमेंट्स और आवेदन पत्र भेज सकता है. इसकी फीस 250 रुपये रखी गई है. रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 21 पदों के लिए भर्तियां के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इसके लिए उम्मीदवार का 10वीं या आईआईटी पास होना या फिर 12वीं पास या ग्रेजुएट होना जरूरी है.
कैसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 20 अगस्त 2018 तक अपना आवेदन असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर (रिक्रूटमेंट), रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नार्थ वेस्टर्न रेलवे, पॉवर हाउस रोड, DRM ऑफिस के सामने, जयपुर-302006 के पते पर भेज सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2018 है. इच्छुक उम्मीदवार उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- RRB Group C, D recruitment 2018: भारतीय रेलवे ग्रुप-C, D के एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने की आज अंतिम तारीख
RRB Recruitment 2018: भारतीय रेलवे ग्रुप सी और डी आवेदन के लिए नया अपडेट देखें @ rrbonlinereg.in
https://youtu.be/eQDmv0uZwLQ