Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • TN TRB Assistant Professor Recruitment 2018: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 186 पदों पर वैकेंसी, trb.tn.nic.in पर करें आवेदन

TN TRB Assistant Professor Recruitment 2018: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 186 पदों पर वैकेंसी, trb.tn.nic.in पर करें आवेदन

TN TRB Assistant Professor Recruitment 2018: तमिलनाडू टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि TN TRB ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 186 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार 6 अगस्त 2018 तक इस पर के लिए आवेदन दे सकते हैं.

Advertisement
TNTRB
  • July 21, 2018 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. गवर्नमेंट लॉ कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए तमिलनाडू टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि (TNTRB) ने 186 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन  आमंत्रित किए हैं. इस पद पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 6 अगस्त 2018 तक आवेदन दे सकते हैं. ये आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं. एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सभी के लिए अलग आवेदन पत्र भेजना जरूरी होगा. 23 जुलाई से इसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. लिंक  trb.tn.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दिया जा सका है. 

आवेदन करने के लिए योग्यता

-असिस्टेंट पद के उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अपने विषय में 55 प्रतिशक अंकों के साथ लॉ पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है.

-साथ ही उम्मीदवार के लिए अनिवार्य़ है कि उसका नाम बार काउंसिल में एक वकील की रूप में नामांकित हो.

-42 साल की उम्र तक के लोग इस पद के लिए आवेदन दे सकते हैं.

इस परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग को 600 रूपये का आवेदन पत्र देना होगा वहीं एससी, एसटी, एससीए और दिव्यांगों को आवेदन पत्र के लिए 300 रूपये देने होंगे. गौरतलब है कि तमिलनाडू की सरकार ने स्कूल की शिक्षा से जुड़े विभागों में माध्यमिक ग्रेड के टीचर, पीजी, कंप्यूटर ट्रेनर, विशेष शिक्षक, बीटी, एग्रीकल्चर ट्रेनर और एईईओ जैसे कई क्षेत्रों के लिए कैंडीडेट्स के चयन के लिए परीक्षा कराने के लिए शिक्षकों की भर्ती बोर्ड का गठन किया है जिसे तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि (TNTRB) के नाम से जाना जाता है. 

पद पर भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए http://trb.tn.nic.in/law2018/notification_law.pdf लिंक पर आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. चुने गए उम्मीदवारों को 15,600 से 39,100 रुपये तक वेतन मिलेगा.
वहीं 68,900 रुपये प्रति माह के तर्कसंगत प्रवेश वेतन के साथ प्रति माह 7,000 रुपये का अतिरिक्त ग्रेड वेतन दिया जाएगा.

DSSSB Recruitment 2018: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 4366 प्राथमिक शिक्षकों भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

LIC AAO recruitment 2018: झूठी है भारतीय जीवन बीमा निगम में AAO भर्ती 2018 की अधिसूचना, LIC ने किया खंडन

Tags

Advertisement