नई दिल्ली. पश्चिम मध्य रेलवे यानी West Central Railway ने अप्रेन्टिस के 204 रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 9 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद:
204
पद का नाम:
कोटा के लिए पदों का विवरण
इलेक्ट्रीशियन- 51 पद
फिटर (मैकेनिक)- 10 पद
वेल्डर- 1पद
जनरल पेंटर- 2 पद
मेसन- 3 पद
कारपेंटर -1 पद
तुगलकाबाद के लिए पदों का विवरण
इलेक्ट्रीशियन- 38 पद
फिटर – 27 पद
वेल्डर- 12 पद
जनरल पेंटर- 5 पद
अन्य- 54
उम्र:
न्यूनतम 15 साल और अधिकतम 24 साल.
योग्यता:
मान्यता प्राप्त बोर्ड/ यूनिवर्सिटी/संस्थान से 10वीं/ 12वीं/ ITI पास होना हो.
चयन प्रक्रिया:
चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
अंतिम तारीख:
09/12/2016