Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली: मेट्रो के आगे कूद कर युवक ने की आत्महत्या, आधे घंटे बाधित रही वायलट लाइन

दिल्ली: मेट्रो के आगे कूद कर युवक ने की आत्महत्या, आधे घंटे बाधित रही वायलट लाइन

दिल्ली के जंगपुरा मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने मेट्रो के आगे कूदकर जान दे दी. इससे वायलट लाइन आधे घंटे तक बाधित रही. 23 साल का मृतक शख्स मयूर शर्मा कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहा था.

Advertisement
metro train
  • July 21, 2018 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बीते शुक्रवार को दिल्ली के जंगपुरा मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. इस घटना से मेट्रो सेवा काफी देरी तक बाधित रही और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मृतक की पहचान मयूर शर्मा के रूप में हुई है जो सादिक नगर का रहने वाला था और 23 साल का था. दरअसल दोपहर करीब 1:48 पर मयूर कश्मीरी गेट से बदरपुर की ओर जा रही मेट्रो के आगे जाकर कूद गया. मयूर कॉम्टीटिव परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था.

घटना के समय ड्राइवर इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े लेकिन युवक फिर भी बुरी तरह ट्रेन से कुचला गया. युवक को आनन फानन में एम्स ट्रॉमा सेंटर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके चलते लगभग आधे घंटे मेट्रो रोकनी पड़ी. इससे कई स्टेशनों पर लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी.

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो देश और दुनिया में अपनी सुरक्षा के लिए जानी जाती है लेकिन पिछले कुछ समय से मेट्रो के आगे कूदकर जान देने वालों की संख्या बढ़ गई है. इससे पहले भी एक बार एक शख्स राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर चाकू लेकर घुस गया था.

अंडरग्राउंड चलने के कारण मेट्रो के साथ अगर छोटी दुर्घटना भी होती है तो इसका असर सागी मेट्रो लाइन पर पड़ता है और सभी को इसका नुकसान उठाना पड़ता है. क्योंकि एक मेट्रो के रुकने पर उसके पीछे आ रही सभी मेट्रो को ठहरना पड़ता है.

तूफानी बारिश से गडकरी और फड़नवीस का नागपुर डूबा, विधानसभा का सत्र स्थगित

नहीं माना आदेश तो सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हमसे ऊपर है क्या मजिस्ट्रेट की अदालत?

Tags

Advertisement