नई दिल्ली. फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता जीतेंद्र तोमर की पुलिस हिरासत साकेत कोर्ट ने दो दिन के लिए बढ़ा दी है. पुलिस ने कोर्ट से 11 और दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने दो दिन ही दिया.
नई दिल्ली. फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता जीतेंद्र तोमर की पुलिस हिरासत साकेत कोर्ट ने दो दिन के लिए बढ़ा दी है. पुलिस ने कोर्ट से 11 और दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने दो दिन ही दिया.
इससे पहले तोमर को चार दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद पुलिस ने शनिवार को साकेत कोर्ट में पेश किया था. तोमर को इन चार दिनों में पुलिस यूपी के फैजाबाद और बिहार के भागलपुर और मुंगेर ले गई थी जहां की फर्जी बीएससी और एलएलबी की डिग्री रखने का उन पर आरोप है. दिल्ली पुलिस जीतेंद्र तोमर मामले की जांच को आगे बढ़ाकर फर्जी डिग्री के रैकेट तक पहुंचना चाहती है.