सरकार किसी भी तरह से काला धन रखने वालों को छोड़ने के मूड में नहीं है. सरकार ने अब नोट बदलने के लिए बैंक जा रहे लोगों की ऊंगली पर चुनाव की तरह वोट वाली स्याही लगाने का फैसला किया है ताकि बार-बार नोट बदलने के लिए बैंक आ रहे लोगों को रोका जा सके.
नई दिल्ली. सरकार किसी भी तरह से काला धन रखने वालों को छोड़ने के मूड में नहीं है. सरकार ने अब नोट बदलने के लिए बैंक जा रहे लोगों की ऊंगली पर चुनाव की तरह वोट वाली स्याही लगाने का फैसला किया है ताकि बार-बार नोट बदलने के लिए बैंक आ रहे लोगों को रोका जा सके.
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आज एक प्रेस वार्ता में कहा कि कुछ लोग बार-बार बैंक आ रहे हैं. अब बैंक से नोट लेने वालों की पहचान होगी और नए लोगों को पैसा देने की कोशिश होगी. इसके लिए लोगों के हाथों पर स्याही लगाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जा रहे हैं. मंदिरों, ट्रस्ट पर भी सरकार की नजर है. जन-धन खाते में काला धन आने से रोकें. उंगली पर स्याही लगाने का काम आज से ही बड़े शहरों में शरु होगा. उंगली पर मतदान की तरह लगाई जाएगी स्याही.
उन्होंने आगे कहा कि पुराने नोटों को हटाने के लिए टास्क फोर्स गठित किया जाएगा. बार-बार नोट बदलने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा. अब जन-धन खातों में पैसा जमा करने की सीमा 50,000 कर दी गई है. लोगों से अपील है कि जन-धन खाते में किसी और का पैसा न डालें.