नई दिल्ली. विगत 8 नंवबर की आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद से हर दिन लोग लंबी पैस बदलवाने और पैसे निकालने के लिए बैंकों के बाहर घंटों लाइन में लगे रहे हैं. हालांकि आज लोगों की निगाहें बैंक के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट पर भी रहेगी, क्योंकि नोटबंदी पर आज सुनवाई होने वाली है.
सुप्रीम कोर्ट में पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद करने के फैसले के खिलाफ एक जनहित याचिक दायर की गई है, जिस पर आज सुनवाई होने के आसार हैं. एक वकील ने याचिका दाखिल करते हुए नोटबंदी के पर रोक लगाने की मांग की है. वकील का कहना है कि नोटों को बदलने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया.
मोबाइल से डायल करें *99*बैंक कोड# और स्क्रीन पर देखें बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और भी बहुत कुछ…
वकील की याचिका की सुनवाई चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच करेगी. वकील ने मोदी सरकार के नोटबंदी फैसले को तानाशाही करार देते हुए कहा है कि अचानक से लिए गए इस बेतुके फैसले के कारण देश के तमाम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मोदी सरकार या तो फैसले को रद्द करे या फिर नोट बदलने की तारीख बढ़ाए.