सेना ने नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, एक आतंकी ढेर

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी लगातार घुसपैठ की कोशिश में लगे हुए हैं. सेना ने कश्मीर के नौगाम सेक्टर में घुसपैठ करने का प्रयास करते हुए एक आतंकी को मारा गया. आतंकी के पास से पाकिस्तान के निशान वाले कई हथियार भी बरामद हुए हैं. इसके बाद इलाके में सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरु किया.

Advertisement
सेना ने नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, एक आतंकी ढेर

Admin

  • November 14, 2016 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी लगातार घुसपैठ की कोशिश में लगे हुए हैं. सेना ने कश्मीर के नौगाम सेक्टर में घुसपैठ करने का प्रयास करते हुए एक आतंकी को मारा गया. आतंकी के पास से पाकिस्तान के निशान वाले कई हथियार भी बरामद हुए हैं. इसके बाद इलाके में सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरु किया.

 
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बहादुर सेना ने नौगाम में आतंकी की घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है. सेना द्वारा धुसपैठ के लिए चलाया जा रहे अभियान में एक आतंकी मारा गया जबकि हमारी बहादुर सेना को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है. सेना में मारे गए आतंकी से हथियार भी बरामद कर लिए हैं.
 
हाल के दिनों में पाकिस्तानी सेना आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए उनका साथ दे रही हैं. आतंकवादी सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर सकें इसके लिए पाकिस्तानी सेना बार-बार सीजफायर का उल्लघंन कर रहा है. इसका जवाब भारतीय सेना की तरफ से भी लगातार दिया जा रहा है. बता दें कि रविवार की रात भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 7 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.
 
बता दें कि 29 सितंबर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) मे भारतीय जवानों द्वारा सर्जकिल स्ट्राइक किए जाने के बाद दोनों की सीमा पर तनाव बरकार है. पाकिस्तान हमेशा इस बात का खंडन करता रहा है कि भारत ने पीओके में कोई सर्जिकल स्ट्राइक की है. भारत ने उरी और  पठानकोट आतंकी हमलों के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था.

Tags

Advertisement