10वीं की बोर्ड परीक्षा फिर से शुरू होने वाली है. दरअसल एचआरडी मिनिस्ट्री ने यह फैसला लिया है कि 2017-18 में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा होगी.
नई दिल्ली. 10वीं की बोर्ड परीक्षा फिर से शुरू होने वाली है. दरअसल एचआरडी मिनिस्ट्री ने यह फैसला लिया है कि 2017-18 में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा होगी.
मालूम हो कि इस बारे में एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने पहले ही संकेत दे दिए थे. इसका मतलब है कि अब 2018 में 10वीं की परिक्षा देने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड परिक्षा देंगे.
बता दें कि 2010 में बोर्ड परीक्षाओं को खत्म करने का फैसला लिया गया था. इसके पीछे स्टूडेंट्स पर बन रहे दबाव को कम करने का फैसला लिया गया था. अब फिर से बोर्ड परीक्षा को शुरू किये जाने के पीछे राज्यों और माता-पिता की प्रतिक्रियाएं थी.
इनका कहना था कि ग्रेडिंग सिस्टम की वजह से शिक्षा का स्तर गिरा है. मानव संसाधन मंत्रालय ने इसे शिक्षा के स्तर को सुधारने वाला कदम बताया है.