लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान अपने भाषण के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाया तो वहां बैठे सभी नेताओं सहित खुद पीएम मोदी भी अचंभित रह गए. उनकी मोदी को गले लगाते हुए और आंख मारते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिस पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादन ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.
नई दिल्लीः लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से ज्यादा चर्चा राहुल गांधी के पीएम मोदी को गले लगाने और उनके आंख मारने की तस्वीर पर हो रही है. आम जनता से लेकर राजनीतिक हस्तियां भी इस पर प्रतिक्रियाएं दे रही हैं. इस कड़ी में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी के पीएम को गले लगाने के अलावा उनकी एक और तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें वह आंख मारते हुए दिख रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने इसे सही जगह पर निशाना बताया. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल से राहुल की आंख मारने वाले तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि उन्होेंने आंख मारकर सही जगह निशाना लगाया है. उन्होंने लिखा कि मेरे दोस्त, वह आंक सही जगह मारी है. जहां पर दुखे वहां तेजी से प्रहार करो. उनके झूठों के पुलिंदा का कच्चा-चिट्ठा खोलने के लिए और साथ ही एक बेहतरीन भाषण के लिए बहुत-बहुत बधाई.
आपको बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला था. भाषण के बाद राहुल गांधी ने पीएम को गले लगा लिया. हमेशा हमालावर रहने वाले राहुल गांधी के अचानक मोदी को गले लगाने से वहां बैठे तमाम नेता सहित खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अचंभित रह गए. मोदी को गले लगाने के साथ ही राहुल गांधी की आंख मारने की तस्वीर भी वायरल हो रही है. जिस पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है.
Oh that wink my friend! Hit them hard where it hurts..Congratulations for unearthing their mines of lies & a fantastic speech @RahulGandhi pic.twitter.com/lMlBFoYGwv
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 20, 2018
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाने पर नेताओं ने दिए ये बयान