अविश्वास प्रस्तावः राहुल गांधी के आंख मारने पर बोले तेजस्वी यादव, सही जगह निशाना लगाया है मेरे दोस्त

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान अपने भाषण के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाया तो वहां बैठे सभी नेताओं सहित खुद पीएम मोदी भी अचंभित रह गए. उनकी मोदी को गले लगाते हुए और आंख मारते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिस पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादन ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
अविश्वास प्रस्तावः राहुल गांधी के आंख मारने पर बोले तेजस्वी यादव, सही जगह निशाना लगाया है मेरे दोस्त

Aanchal Pandey

  • July 20, 2018 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से ज्यादा चर्चा राहुल गांधी के पीएम मोदी को गले लगाने और उनके आंख मारने की तस्वीर पर हो रही है. आम जनता से लेकर राजनीतिक हस्तियां भी इस पर प्रतिक्रियाएं दे रही हैं. इस कड़ी में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी के पीएम को गले लगाने के अलावा उनकी एक और तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें वह आंख मारते हुए दिख रहे हैं. 

तेजस्वी यादव ने इसे सही जगह पर निशाना बताया. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल से राहुल की आंख मारने वाले तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि उन्होेंने आंख मारकर सही जगह निशाना लगाया है. उन्होंने लिखा कि मेरे दोस्त, वह आंक सही जगह मारी है. जहां पर दुखे वहां तेजी से प्रहार करो. उनके झूठों के पुलिंदा का कच्चा-चिट्ठा खोलने के लिए और साथ ही एक बेहतरीन भाषण के लिए बहुत-बहुत बधाई.

आपको बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला था. भाषण के बाद राहुल गांधी ने पीएम को गले लगा लिया. हमेशा हमालावर रहने वाले राहुल गांधी के अचानक मोदी को गले लगाने से वहां बैठे तमाम नेता सहित खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अचंभित रह गए. मोदी को गले लगाने के साथ ही राहुल गांधी की आंख मारने की तस्वीर भी वायरल हो रही है. जिस पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. 

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाने पर नेताओं ने दिए ये बयान

संसद में राहुल गांधी के मुस्कुराने वाले बयान पर भड़कीं हरसिमरत कौर, कहा- हमें नशेड़ी बोलने वाले आज खुद कौन सा नशा कर के आए थे

 

Tags

Advertisement