मुक्केबाज विजेंद्र सिंह को मिली चेतावनी, पहले राउंड में ही हो जाएंगे नॉकआउट !

भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह अपने पेशेवर करियर का सबसे कड़ा मुकाबले खेलेंगे. जहां विजेंदर का सामना पूर्व वर्ल्ड और मौजूदा अंतरमहाद्वीप चैम्पियन तंजानिया के फ्रांसिस चेका से होगा. इस मुकाबले में विजेंदर डब्ल्यूबीओ सुपर मिडिलवेट एशिया पैसिफिक खिताब बचाने के लिए रिंग में उतरेंगे.

Advertisement
मुक्केबाज विजेंद्र सिंह को मिली चेतावनी, पहले राउंड में ही हो जाएंगे नॉकआउट !

Admin

  • November 14, 2016 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह अपने पेशेवर करियर का सबसे कड़ा मुकाबले खेलेंगे. जहां विजेंदर का सामना पूर्व वर्ल्ड और मौजूदा अंतरमहाद्वीप चैम्पियन तंजानिया के फ्रांसिस चेका से होगा. इस मुकाबले में विजेंदर डब्ल्यूबीओ सुपर मिडिलवेट एशिया पैसिफिक खिताब बचाने के लिए रिंग में उतरेंगे. चेका का कहना है कि वो विजेंदर को पहले राउंड में ही नॉकआउट कर देंगे.
 
चेका के मुताबिक उन्हें मालूम है कि वह मैनचेस्टर में ट्रेनिंग करता है लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी को उसी के देश में हराकर खिताब को अपने नाम करना शानदार होगा. चेका का कहना है कि उन्होंने 17 नॉकआउट्स किए हैं, उन्होंने उससे अधिक राउंड खेले हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि वह उसे पहले ही राउंड में मात देने में कामयाब होंगे. इसमें कोई शक नहीं है कि वो विजेंदर को नॉकआउट कर देंगे.
 
एक और जीत की उम्मीद लिए हुए हैं विजेंदर
वहीं विजेंदर का कहना है कि चेका के पास काफी अनुभव है लेकिन वो हतोत्साहित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि चेका के स्तर की बराबरी करने के लिए वो कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और एक और जीत की उम्मीद लिए हुए हैं. इसके अलवा विजेंदर ने कहा कि एक बार से भारत में ही मुकाबला होगा. पिछली बार दर्शकों से अच्छा समर्थन हासिल हुआ था. इस बार भी उन्हें यकीन है कि लोग उनका समर्थन करेंगे.
 
डब्ल्यूबीएफ विश्व चैम्पियन रह चुके हैं और फिलहाल अंतरमहाद्वीप सुपर मिडलवेट चैम्पियन मुक्केबाज चेका को 43 मुकाबलों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 17 नॉकआउट के साथ 32 जीत दर्ज की हैं. वहीं दूसरी तरफ विजेंदर ने अब तक अपने सातों मुकाबले जीते हैं, जिसमें 6 नॉकआउट्स शामिल हैं. दोनों के बीच 17 दिसंबर यह मुकाबला होगा.

Tags

Advertisement