नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रूपये के नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया था. इस ऐलान के बाद से ही नकदी के लिए लोग एटीएम और बैंकों की कतारों में लगे हुए हैं. सीमित नकदी के कारण ई-ट्राजेंक्शन में बढ़ावा देखने को मिला है. ऐसे में डिजिटल वॉलेट और दूसरी इलेक्ट्रॉनिक करेंसी कंपनियों के यूजर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके बाद पेटीएम ने पिछले हफ्ते ‘नियरबाय’ नाम से एक फीचर की घोषणा की थी.
पेटीएम के इस नए फीचर नियरबाय से अपने आसपास पेटीएम वॉलेट के जरिए पेमेंट लेने वाले दुकानदार को खोजने में सुविधा मिलेगी. यह फीचर ग्राहकों को नकदी की कमी से निजात दिलाएगा.
पेटीएम स्वीकारने वालों की लिस्ट देख सकेंगे
कंपनी के मुताबिक पेटीएम ग्राहक इस नई सुविधा का इस्तेमाल करके ऐप और वेबसाइट पर अपने पास मौजूद उन दुकानों और जगह की लिस्ट देख सकेंगे जो पेटीएम स्वीकार करते हैं. इसके लिए पेटीएम वॉलेट में कैश होना जरूरी है. जल्द ही ग्राहक पेटीएम के अपडेट वर्जन आने के बाद इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
बता दें कि नोटबंदी के बाद से पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज के यूजर की संख्या में इजाफा देखने मिला है.