मोदी की तरह काम करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, नहीं लेंगे छुट्टी और सैलेरी होगी एक डॉलर

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने काम से जुड़े कुछ बड़े एलान किए हैं. ट्रंप ने कहा है कि राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वो कोई छुट्टी नहीं लेंगे. इसके अलावा सालभर में सिर्फ एक डॉलर की तनख्वाह लेंगे.

Advertisement
मोदी की तरह काम करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, नहीं लेंगे छुट्टी और सैलेरी होगी एक डॉलर

Admin

  • November 14, 2016 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने काम से जुड़े कुछ बड़े एलान किए हैं. ट्रंप ने कहा है कि राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वो कोई छुट्टी नहीं लेंगे. इसके अलावा सालभर में सिर्फ एक डॉलर की तनख्वाह लेंगे. 
 
जब डोनाल्ड ट्रंप से एक इंटरव्यू में सैलेरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं सैलेरी लेने वाला नहीं हूं, मैं इसे नहीं लूंगा.’ वहीं, छुट्टी को लेकर ट्रंप का कहना है, ‘मेरे पास बहुत काम है, मैं छुट्टी लेने से भी परहेज करूंगा.’
 
चार लाख डॉलर है सैलेरी
बता दें कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति को सालाना 4 लाख डॉलर यानि 2.70 करोड़ रुपए सैलेरी मिलती है. ट्रंप ने हाल ही में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटर को हराकर अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीता है. 
 
ट्रंप की यह घोषणा नरेंद्र मोदी की घोषणा से कुछ मिलती-जुलती है. एक आरटीआई के जरिए पता चला था कि पीएम मोदी ने भी अभी तक कोई छुट्टी नहीं ली. वह अपने खर्चे भी खुद ही उठाते हैं. 

Tags

Advertisement