नई दिल्ली. देश में 500 और 1000 रुपए के नोटों पर बैन के बाद से ही लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक ओर बैंकों में लोगों की भीड़ हर रोज बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर एटीएम के बाहर लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े होने के बाद भी लोगों को पैसे नहीं मिल पा रहे हैं.
जी हां, नोटबंदी के बाद से ही बैंको के साथ- साथ एटीएम के बाहर लगी लोगों की लम्बी-लम्बी कतारे खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं है. आलम यह है कि लोग सुबह 4 या 5 बजे से ही लाइनें लगानी शुरू कर दे रहे हैं. वहीं अफसोस इस बात का है कि इतनी मेहनत के बाद भी कई लोगों के हाथ तो एक भी पैसे नहीं लग पा रहे हैं.
ATM से क्यों जल्दी खत्म हो जा रहे हैं कैश
दरअसल, लोगों की परेशानी का कारण यह है कि वो तो लाइनों में लगे रहते हैं, लेकिन एटीएम में कब पैसा आता है और कब खत्म हो जाता है पता ही नहीं चलता. और जब तक उनका नंबर आने वाला होता है तब पता चलता है कि कैश खत्म हो गया है.
हम आपको बता दें कि ऐसा तकनीकी दिक्कतों के कारण हो रहा है. क्योंकि ज्यादातर एटीएम में 3 से 4 कैसेट यानि दराज होते हैं, जिनमें सिर्फ 100, 500 और 1000 के नोट डाले जा सकते हैं. इसके अलावा एक दराज में नोट के 22 पैकेट रखे जा सकते हैं, लेकिन नोट 500 और 100 रुपए के नोट पर बैन लगने के बाद से सिर्फ 100 रुपए के नोट ही डाले जा रहे हैं. ऐसे में अगर कोई शख्स 1000 या 1500 रुपए निकालता है तो उसे 100 के नोट ही मिलेंगे, जिसकी वजह से एटीएम जल्दी खाली हो जाते हैं.
इसके अलावा बाकी 500 और 1000 रुपए के नोट के कैसेट अभी अपडेट नहीं किए गए हैं. क्योंकि नए नोटों और पुराने नोटों की साईज में काफी अंतर है. इतना ही नहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी इस समस्या का जिक्र करते हुए तीन हफ्ते के भीतर इससे निपटने का वादा भी किया है.