Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Josaa counselling 2018: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण ने जारी किया सातवें राउंड की सीट आवंटन का परिणाम @ josaa.nic.in

Josaa counselling 2018: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण ने जारी किया सातवें राउंड की सीट आवंटन का परिणाम @ josaa.nic.in

JoSAA 2018 Counselling 2018: josaa 2018 के सातवीं राउंड की सीट आवंटन का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जारी किया है. जिन लोगों को सीट आवंटित की गई है उन्हें 19 जुलाई को सीट स्वीकृति शुल्क जमा कराना होगा.

Advertisement
josaa counselling 2018
  • July 19, 2018 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. josaa counselling 2018: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) 2018 द्वारा सातवीं सीट आवंटन सूची आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जारी की गई है. जिन लोगों को सीट आवंटित की गई है उन्हें सीट स्वीकृति शुल्क (एसबीआई ई-चालान / नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड के माध्यम से) का भुगतान करना होगा और अस्थायी सीट स्वीकृति के लिए किसी भी रिपोर्टिंग सेंटर में दस्तावेजों को सत्यापित करना होगा. वे 19 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ऐसा ही कर सकते हैं.

यह जओएसएए के सीट आवंटन का अंतिम दौर है. आगे कोई और राउंड आयोजित नहीं किया जाएगा. प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में केंद्रीकृत प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए संघीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जओएसएए की स्थापना की गई है. 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), 23 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) और 20 सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (जीएफटीआई) में लगभग 36,000 सीटें उपलब्ध थीं. कोई भी आधिकारिक वेबसाइट पर रिपोर्टिंग केंद्रों की सूची पा सकता है.

JoSAA परिणाम 2018: ऐसे जांचे अपना सीट आवंटन की रिजल्ट

1- आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
2- राउंड 7 पर क्लिक करें.
3- आवंटन परिणाम देखें और भुगतान सीट स्वीकृति शुल्क भरें.
4- अपना जेईई (मुख्य) रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
5- लॉगिन पर क्लिक करें.
6- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
7- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

जेईई मुख्य रैंक के प्रकाशन के बाद छात्रों को खुद को पंजीकृत करने और जओएसएए वेबसाइट पर पसंदीदा संस्थानों और पाठ्यक्रमों के विकल्प प्रदान करने के लिए कहा गया था. इसके अलावा, एनआईटी प्लस सिस्टम में सीट आवंटन के लिए विशेष दौर 24 जुलाई, 2018 से शुरू होगा.

IBPS RRB Admit Card 2018: आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल I प्री परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र 26 जुलाई जारी होंगे

SBI clerk prelims result 2018: आज जारी होगा एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे देखें

Tags

Advertisement