Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बायोपिक में सनी लियोनी के पापा की पगड़ी को लेकर है ये बड़ा झूठ

बायोपिक में सनी लियोनी के पापा की पगड़ी को लेकर है ये बड़ा झूठ

बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस सनी लियोनी की बायोपिक करनजीत सिंह कौर: एन अनटोल्ड स्टोरी’ लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. इंटरनेट प्लेटफॉर्म Zee5 पर सीजन वन के 10 एपिसोड रिलीज किए गए हैं. सनी लियोनी की बायोपिक उनके जीवन से जुड़ी बातों से पर्दा उठाती है. अब सनी लियोनी की बायोपिक में सनी की पापा की पगड़ी को लेकर नई बात सामने आ रही है.

Advertisement
sunny leone debut in Malayalam movie
  • July 19, 2018 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंटरनेट स्ट्रीमिंग के इंटरनेट प्लेटफॉर्म Zee5 पर सनी लियोनी की 16 जुलाई को रिलीज हुई बायोपिक चर्चा में है. इस बायोपिक सीरीज को आशिक बनाया आपने और टेबल नंबर 21 के डायरेक्टर आदित्य दत्ता ने डायरेक्ट किया. अभी सीजन वन ही रिलीज हुआ है,जिसमें 10 एपिसोड हैं. लेकिन इस सीजन वन में ही कहानी को इमोशनल टच देने के लिए डायरेक्टर ने एक बड़ा झूठ बोला है, जिससे सिख समुदाय और भी ज्यादा नाराज हो सकता है.

इस सीरीज के 10 एपिसोड देखने के लिए आपको Zee5 के एप्प को डाउनलोड करना पड़ेगा और उसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा, जो पाच सौ रुपए साल का है. जाहिर है सनी लियोनी की बायोपिक के चलते इस एप्प की डिमांड भी बढ़ गई है. ऐसे में डायरेक्टर आदित्य दत्ता पर भी दवाब था कि वो स्टोरी को और मसालेदार बनाएं, उसे इमोशनल टच भी दें.

तभी उन्होंने ये गलती कर दी कि जो फैक्ट्स पहले से ही इंटरनेट की गलियों में पड़े हुए हैं, उनमें ही छेड़छाड़ कर दी ताकि सनी लियोनी के फैंस इमोशनल हो जाएं. इस सीरीज में दिखाया गया है कि सनी लियोनी के पिता लॉस एंजिल्स में मैकेनिकल इंजीनियर थे औऱ उनकी नौकरी छूट गई, जिसके चलते उन्हें घर में एक पेइंग गेस्ट रखनी पड़ी और सनी को प्ले बॉय के शूट से पैसे कमाने पड़े, बाद मे ंपोर्न इंडस्ट्री में भी उतरना पड़ा.

सीरीज में दिखाया गया है कि सनी के पिता जसपाल सिंह बोहरा को दूसरी नौकरी नहीं मिलती, शर्त रखी जाती है कि आपको पगड़ी हटानी पड़ेगी. वो नहीं मानते लेकिन बाद में इतने परेशान हुए कि पहले मना करने के वाबजद वो बाद में अपनी पगड़ी हटा देते हैं, बाल छोटे कर लेते हैं.

लेकिन यही बड़ा झूठ है, तो सच क्या है? सुबूत के साथ जानने के लिए देखिए हमारा ये वीडियो शो विष्णु शर्मा के साथ…

सनी लियोनी की बायोपिक ‘करनजीत सिंह कौर: एन अनटोल्ड स्टोरी’ में उनके सुनील गावस्कर कनेक्शन का खुलासा

Sunny Leone Biopic Karenjit Kaur The Untold Story: सनी लियोनी की बायोपिक देखकर सिख संगठन और भी भड़क जायेंगे !

 

 

 

Tags

Advertisement