SBI clerk prelims result 2018: आईबीपीएस द्वारा आयोजित एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी किया जा सकता है. माना जा रहा है कि एसबीआई क्लर्क परीक्षा का परिणाम आज sbi.co.in पर घोषित हो सकता है.
नई दिल्ली. SBI clerk prelims result 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आज किसी भी समय एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम जारी कर सकता है. परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं. एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा 23 जून, 24 और 30 को आयोजित की गई थी.
एसबीआई प्रारंभिक परीक्षा में पास उम्मीदवार एसबीआई मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. जोकि अगस्त में होगी. एसबीआई प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एसबीआई मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 23 जुलाई तक जारी किए जाएंगे. मुख्य परीक्षा के लिए चुने गए उम्मीदवारों की संख्या उस श्रेणी में वैकेंसियों की संख्या लगभग 10 गुना है.
एसबीआई में क्लर्क पद पर चयन ऑनलाइन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा और भाषा के टेस्ट के आधार पर होगा. एसबीआई क्लर्क परीक्षा देश भर में लिपिक के जूनियर एसोसिएट पोस्ट (ग्राहक सहायता और बिक्री) की 9000 से अधिक रिक्तियों को भरने के लिए कराई गई थी. एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 05 अगस्त को किया जाएगा.
SBI clerk prelims result 2018: ऐसे देखें रिजल्ट
1- एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
2- करियर टैब पर क्लिक करें.
3- परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
4- एक पीडीएफ फाइल में पास उम्मीदवारों की रोल संख्या दिखाई देंगे.
5- फाइल को डाउनलोड़ करें. प्रिंटआउट लें
Rajasthan police result 2018: जल्द जारी होगा राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट @ rajasthan.gov.in
https://www.youtube.com/watch?v=uId-oErDz9w
https://www.youtube.com/watch?v=0Id7gUoMkms