Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak Movie Social Reaction: धड़क स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद फैंस ने कहा- ईशान और जाह्नवी की फिल्म देखने का इंतजार

Dhadak Movie Social Reaction: धड़क स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद फैंस ने कहा- ईशान और जाह्नवी की फिल्म देखने का इंतजार

Dhadak Movie Social Reaction: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को बॉक्स ऑफिस को रिलीज हो रही है. फिल्म के रिलीज से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. स्क्रीनिंग के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है

Advertisement
After the special screening of Dhadak, fans said waiting for watching Ishaan and Jahnavi's film
  • July 19, 2018 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को बॉक्स ऑफिस को रिलीज हो रही है. सिनेमाघर में रिलीज होने से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए है. जाह्नवी कपूर के लिए यह फिल्म बहुत ही खास है. फिल्म धड़क से जाह्नवी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है.

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, फैंस फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के गाने और ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आए हैं. फैंस मूवी देखने के लिए बेताब हैं.

फिल्म धड़क मराठी सुपरहिट फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रिमेक है. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था. ट्रेलर में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की रोमांटिंक जोड़ी को काफी सराहना हुई, फिल्म धड़क लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है. धड़क का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है. इस फिल्म में उनके भी काम की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं करण जौहर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म 20 जुलाई यानी कल शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

Dhadak Movie Social Reaction :

शाहिद कपूर अपने सौतले भाई ईशान खट्टर को फिल्म धड़क के लिए सपोर्ट करते हुए नजर आएं हैं. शाहिद कपूर कई बार इंटरव्यू में अपने भाई की एक्टिंग की तारीफ कर चुके हैं. हाल ही में मीरा राजपूत की खोद भराई में ईशान खट्टर नजर आएं थे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुर दिक्षित फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में गई जहां उन्होंने फिल्म देखने के बाद जाह्नवी की खूबसूरती और एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा जाह्नवी ने मेरा दिन बना दिया.

https://www.instagram.com/p/BlZr4l9BI6r/?tagged=dhadakscreening

शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपुत के साथ फिल्म धड़क की स्पेशल स्क्रीनिंग में पंहुचे.

https://www.instagram.com/p/BlZnEBNlHj9/?tagged=dhadakscreening

टीवी  एक्टर अर्जुन  बिजलानी भी जाह्नवी और ईशान की फिल्म धड़क की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए, साथ ही उन्होंने फिल्म की तारीफ की है.

https://www.instagram.com/p/BlZpLi_hvdZ/?tagged=dhadakscreening

जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क की स्पेशल स्क्रीनिंग में उनकी दोस्त सारा अली खान भी शामिल हुई है. सारा अली खान भी फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. सैफ अली खान की बेटी है.

https://www.instagram.com/p/BlYiOAOh7Sb/?tagged=dhadakscreening

https://www.instagram.com/p/BlYYpE3FRZt/?tagged=dhadakscreening

Dhadak Movie Social Reaction: धड़क स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद फैंस ने कहा- ईशान और जाह्नवी की फिल्म देखने का इंतजार

धड़क की रिलीज से पहले जाह्नवी कपूर मां श्रीदेवी को देंगी ये खास ट्रिब्यूट

Dhadak Promo: चोट लगने के बाद ईशान खट्टर का दर्द से बुरा हाल, जाह्नवी कपूर की मुस्कान ने किया दवा का काम

 

 

Tags

Advertisement