इस बार कागज के प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगी UPSC

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए कागज के प्रवेश पत्र जारी नहीं करने का फैसला लिया है. अब उम्मीदवारों को ई-प्रवेश पत्र ही लेना होगा. यूपीएससी की परीक्षा तीन से नौ दिसंबर के बीच 23 केन्द्रों पर होने वाली है.

Advertisement
इस बार कागज के प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगी UPSC

Admin

  • November 13, 2016 7:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए कागज के प्रवेश पत्र जारी नहीं करने का फैसला लिया है. अब उम्मीदवारों को ई-प्रवेश पत्र ही लेना होगा. यूपीएससी की परीक्षा तीन से नौ दिसंबर के बीच 23 केन्द्रों पर होने वाली है.
 
आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र अपनी बेवसाइट www.upsc.gov.in पर डाल दिये हैं. अभ्यर्थी वेबसाइट से ई़-प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे परीक्षा के समय दिखाना होगा. यूपीएससी ने एक सूचना जारी करते हुए कहा कि ई़-प्रवेशपत्र में फोटो दिखाई नहीं देने की स्थिति में अभ्यर्थियों को प्रत्येक सत्र के लिए अपना फोटो और फोटो-पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि साथ लाने होंगे.
 
आयोग ने अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी है कि लिखित परीक्षा के बाद परिणाम आने तक अपना प्रवेश पत्र संभाल कर रखें. आयोग ने अभ्यर्थियों को परेशानी न हो इसके लिए सुविधा केन्द्र एवं हेल्पलाइन नंबर 011-23381125, 23098543 और 23385271 भी जारी किये हैं.

Tags

Advertisement