Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • हिलेरी क्लिंटन ने हार के लिए FBI निदेशक को बताया जिम्मेदार

हिलेरी क्लिंटन ने हार के लिए FBI निदेशक को बताया जिम्मेदार

हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी हार के लिए एफबीआई को जिम्मेदार ठहराया है. हिलेरी ने कहा है कि वे चुनाव जीतने के करीब पहुंच गईं थी लेकिन एफबीआई ने उनके इमेल खातों की दोबारा जांच करने का फैसला किया जिसकी वजह से वे हार गईं क्योंकि इस फैसले से उनके जीत की तरफ बढ रही रफ्तार थम गई.

Advertisement
  • November 13, 2016 5:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 वाशिंगटन: हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी हार के लिए एफबीआई को जिम्मेदार ठहराया है. हिलेरी ने कहा है कि वे चुनाव जीतने के करीब पहुंच गईं थी लेकिन एफबीआई ने उनके इमेल खातों की दोबारा जांच करने का फैसला किया जिसकी वजह से वे हार गईं क्योंकि इस फैसले से उनके जीत की तरफ बढ रही रफ्तार थम गई.
 
हिलेरी ने इसके लिए एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होनें कहा कि कोमी के इस फैसले ने हमारी जीत में रोड़ा अटका दिया.अमेरिकी मिडिया ने बताया है कि हिलेरी का कहना है कि इसी वजह से मैं चुनाव नहीं जीत पाई. उन्होनें कोमे के इमेल्स की जांच के आधार को गलत बताया और कहा ईमेल्स की जांच करने का कोई ठोस आधार नहीं था.
 
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जैसे ही करीब आया तभी 28 अक्टूबर को एफबीआई प्रमुख कोमी ने कांग्रेस को पत्र लिखकर कहा था कि हिलेरी के ईमेल की जांच की जाएगी. उसके बाद 6 नवंबर को कोमी ने कांग्रेस को एक और पत्र लिखा और कहा कि ईमेल की जांच की गई है और इसमें कुछ भी गलत नहीं पाया गया.
 
हिलेरी ने कहा कि संशय के आधार पर किए गए इस जांच का कोई आधार नहीं था. हिलेरी ने  कहा कि जबतक कोमी ने जांच के लिए नहीं कहा था तबतक हमारी जीत सुनिश्चित थी. लेकिन एफबीआई ने जैसे ही जांच का फैसला किया उसके इस कदम से हमें बहुत नुकसान हुआ और अंतत: हम हार गए. इससे ट्रंप के समर्थकों का हौसला बढ गया और हमारा नुकसान हुआ

Tags

Advertisement