नई दिल्ली. 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करके काला धन पर नरेंद्र मोदी सरकार ने हमला बोला तो उनकी पार्टी BJP चुनाव में कैश के खेल की चोट करने जा रही है.
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी यूपी और बाकी राज्यों के चुनाव में चुनाव लड़ रहे नेताओं को चुनाव का खर्च कैश में नहीं देगी. पार्टी की तरफ से चुनाव का खर्च कैंडेडेट के बैंक खाते में भेजा जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक इससे एक तरफ चुनाव में काला धन के इस्तेमाल के खिलाफ माहौल बनेगा तो दूसरी तरफ पार्टी के कैंडिडेट के लिए चुनाव आयोग में आय-व्यय का हिसाब देना आसान हो जाएगा.