मुम्बई. प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के फैसले के बाद से देश में काला धन जमा कर रखने वाले लोगों के बुरे दिन आ गए है. मुम्बई के एक प्रॉपर्टी डीलर की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है. नोटबंदी की खबर से वो सदमे में था.
मुंबई के सानपाडा सेक्टर-10 में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. मृत व्यक्ति का नाम कूकाराम चौधरी है.मौत के बाद परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां व एक बेटा है.
पड़ोसीओ के मुताबिक कूकाराम चौधरी की सानपाडा सेक्टर 10 में किराने की बड़ी दुकान थी जिसे उन्होंने करीब दो वर्ष पहले किराये पर उठा दिया था. इसके बाद चौधरी भूखंडों की खरीद-विक्री के व्यवसाय में आ गए थे.
उन्होंने कुछ दिन पहले ही एक प्रॉपर्टी का सौदा किया था. जिससे उन्हें बड़ी संख्या में कथित रूप से काले धन की प्राप्ति हुई थी. गुरुवार को वह घर से बाहर चाय पीने के लिए निकले.
चाय पीने के बाद सातपाड़ा में ही न्यू मिलेनियम अस्पताल के सामने रास्ते में मिले एक शौचालय में वे टॉइलेट करने के लिए अंदर गए. जब काफी समय बाद भी वे बाहर नहीं निकले तो उनके पीछे कतार में खड़े आदमी ने अंदर किसी तरह से झांककर देखा तो चौधरी अंदर गिरे पड़े थे.
सहायता के लिए पुकारने के बाद चौधरी के कई परिचित लोग वहां आ गए और चौधरी को लेकर सामने ही स्थित न्यू मिलेनियम अस्पताल तक गये. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.