Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मात्र 41 टेस्ट खेलकर लियोन बने ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज !

मात्र 41 टेस्ट खेलकर लियोन बने ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज !

जमैका. 27 वर्षीय नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले सबसे सफल ऑफ स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने जमैका में वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्रेग ब्राथवेट का विकेट हासिल करते ही हग ट्रम्बल को पीछे छोड़ा. ट्रम्बल ने 111 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में 141 विकेट लिए थे

Advertisement
  • June 13, 2015 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

जमैका. 27 वर्षीय नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले सबसे सफल ऑफ स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने जमैका में वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्रेग ब्राथवेट का विकेट हासिल करते ही हग ट्रम्बल को पीछे छोड़ा. ट्रम्बल ने 111 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में 141 विकेट लिए थे. ट्रम्बल ने 32 टेस्ट मैचों में 141 विकेट लिए थे जबकि लियोन ने अपने करियर के 41वें टेस्ट में खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया है.

इस खास मौके पर लियोन ने कहा कि रिकार्ड और व्यक्तिगत उपलब्धियां उनके लिए मायने नहीं रखतीं. वह अपने देश के लिए मैच जीतना चाहते हैं. बकौल लॉयन,  ‘मैं व्यक्तिगत रिकार्ड के बारे में नहीं सोचता. मैं चाहता हूं कि मैं अपने करियर के अंत में जब परिवार को साथ बैठूं तो इस बात की चर्चा हो कि मैंने अपनी टीम को कितने मैच जिताए हैं. मैं अपनी टीम के लिए मैच जीतने को लेकर चिंतित रहता हूं. यही मेरे लिए सबसे अहम है.’

Tags

Advertisement