Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रीटा भादुड़ी के निधन के बाद वायरल हुआ उनका ये वीडियो, प्रियंका चोपड़ा के गाने पर झूमती आईं नजर

रीटा भादुड़ी के निधन के बाद वायरल हुआ उनका ये वीडियो, प्रियंका चोपड़ा के गाने पर झूमती आईं नजर

टीवी स्टार क्रिस्टल डिसूजा ने दिवगंत एक्ट्रेस रीटा भादुड़ी के साथ एक वीडियो शेयर किया है. रीटा इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा के गाने गल्ला गुडिया पर डांस करती नजर आ रही है. मंगलवार सुबह 62 साल की रीटा भादुड़ी का निधन हो गया था. क्रिस्टल ने अभिनेत्री रीटा भादुड़ी के साथ अपने आखिरी दिनों को याद करते हुए इस वीडियो को जरिए उन्हें संवेदना दी है.

Advertisement
Krystle D’Souza Made Rita Bhaduri Dance
  • July 18, 2018 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड और टेलीविजन की सीनियर अभिनेत्री रीटा भादुड़ी ने मंगलवार सुबह अपनी आखरी सांस ली. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती रीता भादुड़ी का एक वीडियो टीवी स्टार क्रिस्टल डिसूजा ने शेयर किया है. वीडियो में रीता भादुड़ी क्रिस्टल के साथ प्रियंका चोपड़ा की फिल्म दिल धड़कने दो के गाने गल्लां गुडिया पर डांस करते हुए नजर आ रही है.

रीटा भादुड़ी के दुखद निधन के बारे में जानने के बाद, टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल ने सोशल मीडिया पर अपनी ऑन स्क्रीन मां को दिल से संवेदना दी. रीटा भादुड़ी स्टार भारत के शो निमकी मुखिया में दादी के करिदार में नजर आ रही थी. अचानक आई उनके निधन की खबर ने टीवी इंडस्ट्री स्टार्स को बड़ा झटका दिया.

रीटा भादुड़ी का पार्थिवशरीर उनके भाई, बरुन मुखर्जी के घर पर अंतिम संस्कार के लिए रखा गया था और बाद में, चाकला श्मशान में ले जाया गया. रीटा भादुड़ी ने कई हिंदी और गुजराती फिल्मों और यहां तक कि टीवी सीरियलों में भी अभिनय किया था. स्पॉटबॉय.कॉम से बात करते हुए, उनकी भतीजी मिनी ने कहा था, “कुछ समय से उनके गुर्दे( किडनी) असफल हो गए थे, और हाल ही में उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई थी.

उसके बाद, उन्होंने कई परेशानियां होने लगी जिससे उनके अन्य अंग बिगड़ने लगे. पिछला एक महीना उनके लिए काफी कठिन था. रीता भादुड़ी ने तीन दशक के अपने फिल्मी करियर में बेटा, जूली, सावन को आने दो, कभी हां कभी ना जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वह शो साराभाई वर्सेस साराभाई, छोटी बहू, कुमकुम, हसरतें, मुजरिम हाज़िर, खिचड़ी जैसे सीरियल में भी नजर आई.

https://www.instagram.com/p/BlVs5VWHriI/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BlU0sBIA1eq/?taken-by=krystledsouza

Kundali Bhagya 17 July 2018 Full Episode Written Update: पृथ्वी के गुंडे को प्रीता ने पकड़ा

एक्ट्रेस रीटा भादुड़ी का किडनी फेल होने से 62 साल की उम्र में निधन

https://youtu.be/VasgwjppcvI

Tags

Advertisement