Chandra Grahan 2018: 104 साल बाद 27-28 जुलाई 2018 को बहुत लंबा और तेज प्रभाव पड़ने वाला चंद्र ग्रहण है. जिसे लेकर अभी तक संशय बना हुआ है कि यह 27 को है या 28 जुलाई को. सही समय और सही जानकारी के लिए नीचे पढ़े चंद्र ग्रहण के बारे में.
नई दिल्ली. 27-28 जुलाई को सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह काफी लंबा चंद्र ग्रहण भी है. 27-28 जुलाई को लगने वाला चंद्र ग्रहण करीब 1 घंटे 43 मिनट जितना लंबा है. यह चंद्रग्रहण रात 11:55 मिनट से अगली रात 1 बजे तक रहेगा. ग्रहण का सूतक लगने से पूर्व गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाना श्रेष्ठ है. इसका प्रभाव दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, पश्चिम एशिया, आस्ट्रेलिया, यूरोप और भारत में अधिक दिखेने को मिलेगा.
जानिए कब है चंद्र ग्रहण, 27 को या 28 को :
बीते फरवरी 2018 में आए चंद्र ग्रहण के बाद इस चंद्र ग्रहण के समय को लेकर संशय बना हुआ था. लेकिन भारतीय ज्योतिषों के अनुसार, इस सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण रात 11 बजकर 54 मिनट पर शुरू होगा. हालांकि कई बड़े शहर जैसे पटना, रांची, देहरादून, श्रीनगर, चंडीगढ़, शिमला समेत कई शहरो ं में बादलों की वजह से चंद्र ग्रहण नहीं देख सकेंगे. चंद्ग ग्रहण 27 जुलाई 11:54 से 28 जुलाई की रात 1 बजे तक रहेगा. इस चंद्र ग्रहण की छाया पूरी तरह रात 3 बजकर 49 मिनट पर खत्म होगी. इसका अर्थ है कि भारतवासियों को कोई भी शुभ काम इस चंद्र ग्रहण के बाद ही करना है.
कब होता है चंद्र ग्रहण
जब चंद्रमा पृथ्वी के पीछे आ जाता है तो पृथ्वी की छाया चांद पर पड़ती है और सूर्य पृथ्वी और चंद्रमा के बीच आ जाता है, इसे ही चंद्र ग्रहण के नाम से जाना जाता है. ज्योतिष जानकारों की मानें तो इस बार यह विशेष संयोग 104 साल बाद बन रहा है. इस चंद्र ग्रहण को ब्लडमून कहा जा रहा है. ब्लडमून कुछ ही बस एक खगोलीय घटना है जिसमें चंद्रमा लाल दिखाई देता है. आप चाहें तो इंटरनेट पर चंद्र ग्रहण देख सकते हैं.
आज का राशिफल, 16 जुलाई 2018: मेष राशि के जातकों का दिन शुभ, वृषभ राशि वालों को मिल सकता है ये ऑफर
सूर्य ग्रहण 2018: सूर्य ग्रहण को लेकर दुनिया में हैं ये अजीबो गरीब मान्यताएं
https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1939078759490033/