बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल दूसरों स्टार की तरह तो ज्यादा फेमस नहीं है लेकिन उनकी कुछ फिल्म ऐसी है जिन्हें लोग हमेशा याद रखते हैं. इन दिनों अर्जुन 'रॉक ऑन 2' को लेकर चर्चा में हैं. अर्जुन की फिल्म रॉक ऑन 2 रिलीज हो गई है, लेकिन इसी बीच 500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने का असर रॉक अॉन पर भी पड़ा है.
मुंबई. बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल दूसरों स्टार की तरह तो ज्यादा फेमस नहीं है लेकिन उनकी कुछ फिल्म ऐसी है जिन्हें लोग हमेशा याद रखते हैं. इन दिनों अर्जुन ‘रॉक ऑन 2’ को लेकर चर्चा में हैं. अर्जुन की फिल्म रॉक ऑन 2 रिलीज हो गई है, लेकिन इसी बीच 500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने का असर रॉक अॉन पर भी पड़ा है.
500 और 1000 नोट बैन का रॉक ऑन 2 पर पड़ा असर
जब इस पूरे मामले पर अर्जुन रामपाल विचार जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने सरकार इस कदम की तारीफ की. अर्जुन ने कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया है उम्मीद है कि इसका फायदा लंबे समय तक लोगों तक पहंचेगा.
उन्होंने आगे कहा कि यह ऐसा समय है जिसमें सबको साथ मिलकर इस फैसले का स्वागत करना चाहिए. इसका ‘रॉक ऑन 2’ पर क्या असर पड़ा है, इस सवाल का जवाब देते हुए. उन्होंने कहा कि कभी-कभी समय के अनुसार आपको व्यवहार करना पड़ता है. कभी कभी आपको एक अच्छे काम के सपोर्ट के लिए बलिदान भी देना चाहिए.
Producer of my film 'Rock On' & the film has suffered because of this as well but sometimes you have to make some sacrifices: Arjun Rampal pic.twitter.com/dzyp3K5AKH
— ANI (@ANI_news) November 12, 2016
बता दें कि उनकी दो बड़ी फिल्में ‘कहानी 2’ और ‘डैडी’ रिलीज होने वाली हैं. ‘डैडी’ में तो वह लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म ‘रॉक ऑन’ में अर्जुन ने लीड गिटारिस्ट जो का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. साल 2008 में रिलीज हुई इस फिल्म के लिए अर्जुन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था. अर्जुन को उम्मीद है कि इतिहास फिर अपने आपको दोहराएगा.
I believe & hope that this decision is beneficial in long run; it's time when we must stand together & support Govt's decision: Arjun Rampal pic.twitter.com/gT3FvnK2GB
— ANI (@ANI_news) November 12, 2016