रोहित शर्मा की हुई सर्जरी, जल्द करेंगे वापसी

लंदन में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की दाईं जांघ की सफल सर्जरी हुई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के जरिए ये जानकारी दी गई रोहित अब इससे अच्छी तरह से उबर रहे हैं.

Advertisement
रोहित शर्मा की हुई सर्जरी, जल्द करेंगे वापसी

Admin

  • November 12, 2016 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. लंदन में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की दाईं जांघ की सफल सर्जरी हुई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के जरिए ये जानकारी दी गई रोहित अब इससे अच्छी तरह से उबर रहे हैं.
 
 
बीसीसीआई के मुताबिक उनकी मेडिकल टीम के जरिए इस बात की पुष्टि की गई है कि भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा की लंदन में हुई दाईं जांघ की सर्जरी सफल रही है. अगले 24 घंटे में रोहित को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार रोहित के उपचार पर नजर बनाए हुए है. मेडिकल टीम उनके उबरने से लेकर फिट होने की तक निगरानी करेगी. 
 
चोट के कारण बाहर हुए रोहित
भारत-इंग्लैंड के बीच फिलहाल टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में रोहित को अपनी चोट के कारण बाहर होना पड़ा था. अब रोहित ने भी ट्वीट करके सर्जरी अच्छी होने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के बेड पर अपनी तस्वीर भी शेयर की है.
 
रोहित ने ट्विटर के जरिए शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया. ट्वीट करके रोहित ने लिखा कि सब कुछ ठीक रहा. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. वापसी के लिए इंतजार नहीं कर सकता. 
 
 
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में रोहित की दाई जांघ में विशाखापट्टनम में 29 अक्टूबर को पांचवें वनडे के दौरान चोट लगी थी.

Tags

Advertisement