Advertisement

फैमिली गुरु: हथेली पर त्रिकोण है तो सफलता आपके कदम चुमेगी !

कुछ लोग होते हैं जो हमेशा अपनी हर बात के लिए किस्मत को दोष देते हैं. कुछ भी हो इन्हें सिर्फ अपनी किस्मत पर ही रोना आता है. अगर आप भी यही समझते हैं कि आपकी किस्मत आपका साथ नहीं दे रही है तो प्रतिदिन यह उपाय करें. इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में निश्चित ही आपकी किस्मत चमक उठेगी.

Advertisement
  • November 12, 2016 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कुछ लोग होते हैं जो हमेशा अपनी हर बात के लिए किस्मत को दोष देते हैं. कुछ भी हो इन्हें सिर्फ अपनी किस्मत पर ही रोना आता है. अगर आप भी यही समझते हैं कि आपकी किस्मत आपका साथ नहीं दे रही है तो प्रतिदिन यह उपाय करें. इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में निश्चित ही आपकी किस्मत चमक उठेगी.
 
ऐसे हाथ वालों पर होती है पैसों की बरसात….
हमारे हाथों में केवल कोई एक लकीर ही हमें धनवान नहीं बना सकती. इंसान के हाथों में ऐसे कई योग होते हैं जो उसे कुबेर जैसा धनवान बनाते हैं. ऐसे लोगों के हाथों में कोई एक चिन्ह या निशान ही उन्हें पूरी तरह संपन्न नहीं बना सकता. बल्कि पूरे हाथ के लक्षण देख कर ये बताया जा सकता है कि उस व्यक्ति पर लक्ष्मी कितनी मेहरबान है.
 
हाथों में ऐसे कई लक्षण होते हैं जिनसे व्यक्ति की किस्मत चमक जाती है और उस पर धन की बरसात लगातार होती है. आइए जानते हैं कि हाथों में वो ऐसे कौन से लक्षण है जो व्यक्ति को करोड़पति बना सकते हैं. जब हथेली मध्य से ऊपर उठी हुई हो तो जातक समृद्ध होता है. ऐसी स्थिति में यदि सूर्य रेखा यानी रिंग फिंगर के नीचे के क्षेत्र से निकलने वाली रेखा और मस्तिष्क रेखा के साथ ही बृहस्पति यानी इंडैक्स फिंगर के नीचे वाला पर्व सुविकसित हो तो ऐसा व्यक्ति करोड़पति होता है.
 

Tags

Advertisement