Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कभी खुशी कभी गम का ये सीन दोबारा करते देख आप भी कहेंगे- काजोल टैलेंट की खान हैं

कभी खुशी कभी गम का ये सीन दोबारा करते देख आप भी कहेंगे- काजोल टैलेंट की खान हैं

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म ईला की तैयारियों में जुटी हुई हैं. यह भी खबर आ रही है कि काजोल ने पूरे 8 साल बाद अपने पति अजय देवगन के साथ मोस्ट अवेटेड प्रॉजेक्ट 'तानाजी' के लिए साइन कर दिया है. यह उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म होगी.

Advertisement
Kajol Kabhi Khushi Kabhie Gham
  • July 18, 2018 12:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. 17 साल पहले बड़े पर्दे पर धूम मचा देने वाली फिल्म कभी खुशी कभी गम में एक सीन था जिसमें काजोल के हाथ से गमला टूट जाता है. मौका है शाहरुख खान के पिता बने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन का. काजोल उस गमले को टूटने पर अमिताभ के पास माफी मांगने जाती हैं. उन्हें माफी मिल भी जाती है लेकिन लौटते वक्त काजोल एक और गमले से टकरा जाती हैं जिससे दूसरा गमला भी टकरा जाता है. इसके बाद वे चीखकर रो पड़ती हैं. यह सीन काफी पसंद किया गया था. काजोल ने एक बार फिर से यह सीन दोहराया है.

काजोल ने

 इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. इस वीडियो क्लिप में एक बार फिल्म का सीन दिखाया गया है. फिल्मी सीन खत्म होने के बाद ही काजोल इसी डायलॉग को दोहराती नजर आती हैं. इसके अलावा अन्य वीडियो क्लिप में काजोल एक रेडियो प्रोग्राम में अपने नाम के बारे में बात कर रही हैं. रेडियो जॉकी उन्हें काजल कहकर बुलाता है. इस पर वे हंसती नजर आती हैं.

इसके बाद वे बताती हैं कि उनका नाम काजल नहीं बल्कि काजोल है. परिवार के बारे में बताती हैं कि उन्हें ज्यादातर लोग ऐसे ही पूछते हैं, ‘काजल कहां है’. काजोल बताती हैं कि उनका ससुराल पंजाब से रिलेटिड है इसीलिए वे पंजाबी एक्सेंट में काजल ही बोलते हैं वहीं उनका मायका पश्चिम बंगाल से है. काजोल काफी लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं. वहीं 3केजी में उनके अपोजिट नजर आए शाहरुख खान जीरो में नजर आएंगे. इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने का किरदार निभा रहे हैं.

Ask Me a Question: फैन ने शाहरुख खान से पूछा- इतनी जल्दी शादी क्यों की तो किंग खान ने दिया ये मजेदार जवाब

इंस्टाग्राम पर फैन्स ने शाहरुख खान से पूछा- एक शब्द में बताएं कौन हैं सलमान, बोले- भाई है भाईजान सलमान खान

https://www.instagram.com/p/BlVAsFrHpTi/?taken-by=queenkajolturkey

https://www.instagram.com/p/BlVia4XBUwq/?utm_source=ig_embed

Tags

Advertisement