Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नोटों के बैन होने के सवाल पर अखिलेश का मायावती पर तंज- ‘बुआ’ के घर जाओ कुछ न कुछ जरूर मिलेगा

नोटों के बैन होने के सवाल पर अखिलेश का मायावती पर तंज- ‘बुआ’ के घर जाओ कुछ न कुछ जरूर मिलेगा

काला धन और जाली नोटों बंद करने के लिए 500 और 1000 नोटों को बंद करने का फैसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर तगड़ा तंज कस दिया है.

Advertisement
  • November 12, 2016 6:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

लखनऊ. काला धन और जाली नोटों बंद करने के लिए 500 और 1000 नोटों को बंद करने का फैसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर तगड़ा तंज कस दिया है.
हिंदी अखबार हिंदुस्तान के कार्यक्रम में उनसे इस विषय पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘बुआ’ के घर जाना चाहिए कुछ न कुछ जरूर मिलेगा.
उनके इस बयान पर वहां मौजूद दूसरी पार्टियों के लोग भी मुस्कराए बिना न रह सके. दरअसल उसने पूछा गया था कि वही नेता नोटों के बंद होने का विरोध कर रहे हैं जिनकी तिजोरियों में काला धन रखा हुआ है, इस बात पर सीएम अखिलेश ने जवाब दिया कि वह तो पैजामा-कुर्ता पहनते हैं उनकी जेब में एक रुपया भी नहीं रहता है.
उन्होंने यह भी कहा कि क्या यहां कार्यक्रम में मौजूद जितने लोग हैं जिनकी जेब में 500 और एक हजार के नोट हैं सभी बेइमान हैं.
शिवपाल यादव पर फिर साधा निशाना
कार्यक्रम में जब अखिलेश से पूछा गया कि मंच पर उनके और चाचा शिवपाल यादव के बीच माईक को लेकर हुई छीना-झपटी पर क्या वह सॉरी बोलते हैं तो उन्होंने कहा ‘मैं सॉरी बोल देता हूं लेकिन आपको पता नहीं होना चाहिए कि माईक किसने छीना था. 
पीएम मोदी पर भी कसा तंज
वही नोटों के बंद होने पर उन्होंने कहा कि लोग नाश्ता भी लाइन लगाकर कर रहे हैं.

Tags

Advertisement