Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • रामगोपाल यादव के बाद राज्यसभा में कौन होगा सपा का नेता ?

रामगोपाल यादव के बाद राज्यसभा में कौन होगा सपा का नेता ?

समाजवादी पार्टी से निष्कासित रामगोपाल यादव राज्यसभा में पार्टी के नेता थे. उनके निष्कासन के बाद पार्टी के सामने राज्यसभा में अपना नया नेता चुनने का सवाल खड़ा हो गया है.

Advertisement
  • November 12, 2016 6:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. समाजवादी पार्टी से निष्कासित रामगोपाल यादव राज्यसभा में पार्टी के नेता थे. उनके निष्कासन के बाद पार्टी के सामने राज्यसभा में अपना नया नेता चुनने का सवाल खड़ा हो गया है.
 
दरअसल संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से शुरू हो रहा है. रामगोपाल यादव को सपा में जारी उठापटक के बीच पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था. ऐसे में अब पार्टी को राज्यसभा में अपने नए नेता का चुनाव करना है.
 
सूत्रों के अनुसार इस समय पार्टी में रेवती रमण सिंह और नरेश अग्रवाल का नाम इस पद के लिए सबसे आगे चल रहा है. इसके आलावा बेनी प्रसाद वर्मा और अमर सिंह का नाम भी राज्यसभा में पार्टी के नेता के रूप में आगे आ रहा है.
 
मुलायम सिंह यादव का अमर सिंह से प्रेम जगजाहिर है पर पार्टी में चल रहे हालिया विवाद और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विरोध के करना उन्हें राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किये जाने की सम्भावना कम है.
 
बेनी प्रसाद वर्मा की गिनती पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में होती है और उनकी मुलायम से नजदीकियों के बारे में भी सब जानते है. पर अपने बड़बोलेपन के कारण उनको इस पद से हाथ धोना पड़ सकता है.
 
ऐसे में मुख्य मुकाबला रेवती रमण सिंह और नरेश अग्रवाल के बीच ही दिख रहा है. ये दोनों नेता मुलायम सिंह के काफी करीबी माने जाते है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी सुप्रीमो मुलायम किसे राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त करते है. 

Tags

Advertisement