मुंबई. बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर का कहना है कि उन्हें टॉपलेस तस्वीरें खिंचवाना पसंद नहीं है, मुझे शर्म आती है. उन्होंने आगे कहा कि वह अपने शरीर को ढक कर यानी पूरे कपड़े पहनकर ही फोटो शूट करवाना पसंद करते हैं.
यह बात उन्होंने कलर्स इन्फिनिटी के ‘वोग बीएफएफ्स’ शो के दौरान कही. जब शो इस एपिशोड के मेजबान कमल सिद्धू ने डब्बू रत्नानी द्वारा ली गई फरहान की तस्वीर का अनावरण किया तो फरहान शूटिंग के पुराने दिनों को याद करने लगे.
इस तस्वीर में परहान टॉपलेस नजर आ रहे हैं, उन्होंने इसमें सिर्फ जींस पहन रखी है. इस पर उन्होंने कहा कि वो इस तरह कि तस्वीरें खिंचाना पसंद नहीं करते हैं. फरहान ने कहा कि डब्बू रत्नानी को मुझे बिना टी-शर्ट पहने इस फोटोशूट के लिए राजी करने में पूरे छह साल लग गए थे. उन्होंने बताया कि जब भी जब्बी फोटोशूट के लिए बात करते थे मैं उन्हें हर बार टाल दिया करता था.