Forbes World's Highest Paid 100 Celebrities List: फॉर्ब्स पत्रिका के 100 सबसे ज्यादा कमाई वाली सेलिब्रिटी की लिस्ट आ गई है जिसमें भारत से सलमान खान और अक्षय कुमार अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं लेकिन शाहरुख खान लिस्ट से बाहर हो गए हैं. लिस्ट में पहले नंबर पर मुक्केबाज मेवेदर, दूसरे पर हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी और तीसरे नंबर पर टीवी स्टार किम कर्दाशियां की बहन काइली जेनर हैं. जेनर की कमाई 166.5 मिलियन डॉलर इतनी है जितनी अक्षय, सलमान और शाहरुख की कमाई जोड़ देने पर भी नहीं बहुत पीछे रह जाती है. 20 साल की काइली अमेरिकी गायक ट्रैविस स्कॉट के साथ पार्टनर रिलेशनशिप में हैं और दोनों का एक बच्चा भी है.
लॉस एंजिल्स. फॉर्ब्स मैग्जीन की 100 सबसे ज्यादा कमाई वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट देखने के बाद सबकी निगाह अटकी है अमेरिकी रियलटी टीवी किम कर्दाशियां की सौतेली बहन काइली जेनर पर जिन्होंने मात्र 20 साल की उम्र में दुनिया के सबसे अमीर 100 फिल्म, स्पोर्ट्स, संगीत सितारों की लिस्ट में तीसरा स्थान बनाया है. 166.5 मिलियन डॉलर यानी 1138 करोड़ रुपए की कमाई के साथ काइली जेनर ने इस बार लिस्ट में जगह बचाने वाले सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ-साथ इस साल लिस्ट से बाहर होने वाले शाहरुख खान की कुल कमाई से भी ज्यादा कमाई की है. उनके ऊपर मात्र 2 लोग हैं- 285 मिलियन डॉलर के साथ एक नंबर पर मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर और 239 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर ऑस्कर अवार्ड विजेता हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी.
2017 में जब फॉर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की थी तो उस लिस्ट में भी काइली जेनर भारत के तीनों स्टार शाहरुख, सलमान और अक्षय से ऊपर 49वें नंबर पर थीं और उस साल उनके पास 41 मिलियन डॉलर की कमाई थी. 2017 में फॉर्ब्स सेलिब्रिटी कमाई लिस्ट में 65वें नंबर पर रहे शाहरुख खान के पास 38 मिलियन डॉलर, 71वें नंबर पर रहे सलमान खान के पास 37 मिलियन डॉलर और 80वें नंबर पर रहे अक्षय कुमार के पास 35.5 मिलियन डॉलर की कमाई हुई थी.
फॉर्ब्स सेलिब्रिटी कमाई लिस्ट 2018 में शाहरुख खान बाहर हो गए हैं इसलिए माना जा सकता है कि इस साल उनकी कमाई 35 मिलियन डॉलर से भी कम रही है क्योंकि इस साल की लिस्ट में शामिल आखिरी यानी 100वें नंबर पर दर्ज नैस की कमाई 35 मिलियन डॉलर है. 35 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ तीन लोग हैं इसलिए रैंकिंग 98 पर तीन नाम हैं जबकि टोटल 100 नाम हैं. इस साल लिस्ट में भारत से 40.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ 76वें नंबर पर अक्षय कुमार और 37.7 मिलियन डॉलर के साथ 82वें नंबर पर सलमान खान हैं. भारत से यही दो स्टार हैं इस बार.
Forbes 100 Highest Paid Celebrity List: फोर्ब्स 100 लिस्ट से अमिताभ बच्चन, शाहरुख और आमिर खान बाहर
अब अगर आप इस साल अक्षय और सलमान की कमाई जोड़ लें तो वो बनती है 78.2 मिलियन डॉलर. इसमें ये मानकर कि शाहरुख की कमाई 35 मिलियन डॉलर से कम रही है फिर भी हम 35 जोड़ दें तो ये तीनों स्टार की टोटल कमाई बनती है 113.2 मिलियन डॉलर. अब आप ही बताइए कहां भारत के तीन बड़े स्टार मिलकर 113 मिलियन डॉलर कमा रहे हैं और कहां एक अकेली काइली जेनर 166.5 मिलिनय डॉलर. काइली जेनर की इस कमाई में टीवी शो की कमाई से ज्यादा बड़ा रोल है उनकी सौंदर्य प्रसाधन की कंपनी काइली कॉस्मेटिक्स की जिसे उन्होंने 2016 में शुरू किया था. इस कंपनी के जरिए उनका बिजनेस 63 करोड़ डॉलर यानी 630 मिलियन डॉलर का हो गया है, वो भी महज दो साल में.
Forbes 100 Highest Paid Celebrity List: सलमान से आगे निकले अक्षय, फोर्ब्स लिस्ट से शाहरुख खान गायब
काइली जेनर के 20 साल की उम्र में फॉर्ब्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आने के बाद अब लोगों की नजर इस बात पर है कि क्या वो फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग का दुनिया का सबसे कम उम्र 23 साल में अरबपति बनने का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी. काइली जेनर के फैन उनके लिए गो फंड मी ऑनलाइन कैंपेन चला रहे हैं जिसके जरिए लोगों से काइली को दान देने की अपील कर रहे हैं जिससे वो जकरबर्ग से कम उम्र में ही अरबपति बनकर सबसे कम उम्र में अरबपति बनने का तमगा अपने नाम कर सकें. काइली 2017 से अपने पार्टनर और अमेरिकी गायक ट्रैविस स्कॉट के साथ रह रही हैं और दोनों का एक बच्चा भी है.
फॉर्ब्स 100 सबसे ज्यादा कमाई वाले सेलिब्रिटीज की 2017 की लिस्ट यहां पढ़ें
फॉर्ब्स 100 सबसे ज्यादा कमाई वाले सेलिब्रिटीज की 2018 की लिस्ट यहां पढ़ें
https://www.instagram.com/p/BlGA0VgAqBp/?hl=en&taken-by=kyliejenner
https://www.instagram.com/p/BlD4j7Bgjhy/?hl=en&taken-by=kyliejenner
https://www.instagram.com/p/BlBVHBMAoAZ/?hl=en&taken-by=kyliejenner
https://www.instagram.com/p/Bk_bWJBAFQP/?hl=en&taken-by=kyliejenner
https://www.instagram.com/p/BkZGBFxjeWO/?hl=en&taken-by=kyliejenner
https://www.instagram.com/p/BkZFxCMDRTx/?hl=en&taken-by=kyliejenner
https://www.instagram.com/p/BkVi57kjDWR/?hl=en&taken-by=kyliejenner
https://www.instagram.com/p/BkQUr73jqYV/?hl=en&taken-by=kyliejenner
https://www.instagram.com/p/BkIpFqMDmRE/?hl=en&taken-by=kyliejenner
https://www.instagram.com/p/BkAxVN9DCV9/?hl=en&taken-by=kyliejenner
https://www.instagram.com/p/BjtqIQmj8eJ/?hl=en&taken-by=kyliejenner
https://www.instagram.com/p/BjIGcAAlABG/?hl=en&taken-by=kyliejenner