जहरीली गैस के रिसाव से 6 की मौत, 100 घायल

लुधियाना. लुधियाना जिले में शनिवार सुबह अमोनिया गैस का एक टैंकर लीक होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और करीब 100 अन्य लोग बीमार हो गए.  हादसे के शिकार 26 लोगों को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना लुधियाना शहर से लगभग 25 से 30 किलोमीटर दूर दिल्ली की तरफ मौजूद कस्बा दोराहा के मेन रोड की है.

Advertisement
जहरीली गैस के रिसाव से 6 की मौत, 100 घायल

Admin

  • June 13, 2015 3:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

लुधियाना. लुधियाना जिले में शनिवार सुबह अमोनिया गैस का एक टैंकर लीक होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और करीब 100 अन्य लोग बीमार हो गए.  हादसे के शिकार 26 लोगों को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना लुधियाना शहर से लगभग 25 से 30 किलोमीटर दूर दिल्ली की तरफ मौजूद कस्बा दोराहा के मेन रोड की है.

दरअसल लुधियाना-दिल्ली हाइवे एनएच-1 पर दोराहा इलाके में अंडर पास से गैस का टैंकर निकल रहा था. तभी अंडर पास की हाइट कम होने की वजह से टैंकर उसमें फंस गया और जब ड्राइवर ने गाड़ी को जबरन अंडर पास से निकालने की कोशिश की उसी दौरान टैंकर के ऊपर के ढक्कन से गैस लीक होने लगी. पुलिस ने बताया कि टैंकर से लीक हो रही गैस के दोराहा में और इसके आस पास फैलने के बाद निवासी अपने घरों से बाहर निकल आए. 

Tags

Advertisement