salman khan blackbuck poaching case: बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में आज सलमान खान की याचिका पर जोधपुर कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. दरअसल सलमान खान ने अपनी याचिका में कोर्ट से अगली सुनवाई के लिए पेशी की छूट मांगी थी.
जोधपुर. काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की सीजेएम कोर्ट द्वारा सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाए जाने के बाद दायर की गई याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है. दरअसल इस याचिका में सलमान खान ने कोर्ट से अगली सुनवाई के लिए पेशी की छूट मांगी थी जिस पर आज सुनवाई होने जा रही है. बता दें पिछली सुनवाई में सलमान खान अपनी बहन अलवीरा और अर्पिता खान के साथ कोर्ट पहुंचे थे उनके साथ सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा भी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि 5 अप्रैल को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने कंकाड़ी गांव में दो काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी ठहराने के साथ 5 साल की सजा सुनाई थी. सजा के ऐलान के बाद सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल जेल में दो रातें गुजारनी पड़ी थी. जिसके बाद जोधपुर सेशंन कोर्ट में फैसले के खिलाफ दायर की गई याचिका के बाद उन्हें 7 अप्रैल को जमानत मिल गई थी. इस मामले में जोधपुर सीजेएम कोर्ट ने बाकी आरोपियों सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्बू को बरी कर दिया था.
सलमान खान की जमानत के बाद उनके फैंस, सलमान खान के परिवार वाले और बॉलीवुड सितारों ने खुशी जाहिर की थी. बता दें सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उनकी फिल्म रेस 3 रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. भारत के बाद भी सलमान खान कई फिल्मों का हिस्सा बनेंगे दबंग 3 और किक 2 में भी सलमान खान नजर आएंगे जिसकी शूटिंग भी जल्द शुरू होगी.
Blackbuck Poaching Case: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा