लखनऊ. 500 और 1000 रुपए के नोट बैन को लेकर देशभर में अफरा-तफरी मची हुई है. मोदी सरकार के फैसले के बाद काला धन रखने वालो पर मानों बिजली गिर गई हो. नोटबंदी के मद्देनजर एक्साइज विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में छापे मारी की है.
एक्साइज विभाग ने ने ज्यादातर लखनऊ और कानपुर में छापे मारे हैं. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान विभाग के अधिकारियों ने 600 ज्वैलर्स से ब्यौरा मांगा है. वहीं छत्तीसगढ़ के कोंडा गांव में शराब के अवैध कारोबार से जुड़े शख्स से काला धन बरामद किया है. इस अवैध कारोबारी का नाम रामलाल है और इस पर पुलिस को काफी दिनों से शक था.
आरोपी रामलाल ने धान के अंदर रुपयों और गहनों को छिपाकर रखा था. पुलिस को पुख्ता जानकारी मिलते ही आरोपी के घर छापे मारी कि जिसमें 45 लाख से ज्यादा कैश और सोना, चांदी के गहने बरामद हुए. वहीं गुरुवार को इनकम टैक्स ने दिल्ली के चावड़ी बाजार और टैंक रोड़ पर भी छापे मारी की है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि 8 और 9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. 500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है.