मिर्जापुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काले धन पर शिकंजा कसने के लिए 1000, 500 के नोट बंद किये जाने के बाद से कई जगहों पर इन नोटों को जलाये जाने की खबर सामने आई थी और अब गंगा नदी में लाखों रूपये पाए गए हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी के मिर्जापुर की गंगा नदी में 1000 के नोट फटे हुए मिले हैं. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी थी. इस से पहले यूपी के ही बरेली में 500 और 1000 रुपए के जले हुए नोट पाए गए थे.
पुलिस का इस बारे में कहना है कि इन नोटों को पहले फाड़ा गया था. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए 8 नवंबर-9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे. इसी के साथ 500 और 2000 के नए नोट बाजार में मिलने लगेंगे.
इस बीच 9 नवम्बर को सभी बैंक बंद रहे और 10 तारिख से आम लोगों के लिए बैंक खुलने के बाद लंबी कतारें बैंकों में देखी जा सकती है. इसके अलावा अभी कुछ समय तक बैंकों से ज्यादा से ज्यादा 4 हज़ार रूपये की राशि निकलवाई जा सकती है. लोगों को 50 दिनों का समय पुराने नोट बैंकों में जमा कराने के लिए दिया गया है.