Kundali Bhagya, Kundali Bhagya 16 July 2018, Kundali Bhagya written update किसी भी तरह करण और प्रीता उस डॉक्टर को बचाने की कोशीश करते हैं लेकिन पृथ्वी का गुंडा वहां पहुंच जाता है. लेकिन क्या वो प्रीता की नजरों से बच पाएगा.
नई दिल्ली:
9.30 करण प्रीता की मां को फोन करके बताता है कि वो चाहता है कि प्रीता रात में उसके घर रूके, सृष्टी सरला को पहले ही बता चुकी होती है कि करण और प्रीता शर्लिन का सच सामने लाने के लिये डॉक्टर की केयर कर रहे हैं.
9.35 सरला करण को कहती है कि उसे पता है कि वो लोग ऋषभ के भविष्य के लिये काम कर रहे हैं इसलिये वो लोग रात में प्रीता को वहां रखना चाहते हैं और सरला प्रीता को रात में रूकने की इजाजत दे देती है.
9.40 प्रीता करण डॉक्टर को लेकर घर आते हैं जहां उन्हे समीर मिल जाता है वो लोग समीर को शर्लिन का सारा प्लान बताते हैं. वो समीर को डॉक्टर के कमरे के सामने रात भर जग कर डॉक्टर पर कड़ी नजर रखने की जिम्मेदारी देती है.
9.45 रॉकी वो गुंडा है जिसे पृथ्वी डॉक्टर को जान से मारने की सुपारी देता है वो पृथ्वी को फोन कर करण और प्रीता के बारे में बताता है वो कहता है कि वो लोग डॉक्टर को लेकर घर चले गए हैं. पृथ्वी उसे कहता है कि वो वहां जाकर डॉक्टर को मार दे.
9.50 पृथ्वी का गुंडा करण के घर में घुसने में कामयाब तो हो जाता है लेकिन वहां समीर चौकीदारी कर रहा है.समीर किसी भी तरह जगने के लिये सृष्टी को फोन करता है वो उसके आगे होशियार बनता है कि वो एक बड़े प्लान का हिस्सा है लेकिन सृष्टी उसका मजाक उठाती है.
9.55 सृष्टी उसे कहती है कि वैसे भी लूथरा हाउस में कोई आ नही सकता है. ऐसे में वो लोग उसे सिक्योरिटी गार्ड बनाकर सो गए हैं. शर्लिन और पृथ्वी परेशान है कि कहीं डॉक्टर को होश ना आ जाए.
10. गुंडा किसी तरह घर में दाखिल होने में कामयाब हो जाता है वो डॉक्टर को उठा कर निकल ही रहा होता है कि प्रीता उसे देख लेती है.