Kumkum Bhagya 16 July 2018 Full Episode Written Updates: कियारा को तन्नु सीढ़ियों से गिरा देती है जिसके बाद पूरा घर उसके पास जाता है अभि भी परेशान हो जाता है वहीं प्रज्ञा कियारा के पास जाने के लिये अभि के घर के लिये निकलती है.
नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 16 July 2018 Full Episode Written Updates:
9. प्रज्ञा घर में बैठकर एलबम की तैयारी करती है कियारा अभि के घर गई होती है. लेकिन प्रज्ञा को नही पता होता है कि अभि ही कियारा का दोस्त है. वहीं तन्नु घर में कियारा से बदला लेने के लिये सिढ़ियों में तेल डाल देती है जिससे वो गिर जाए और उसे चोट लग जाती है.
9. 5 दीशा को तन्नु पर शक होता है क्योंकि जब घरवाले कियारा को देख कर परेशान हो रहे होते हैं तब तन्नु सिढ़ियों को साफ करती है जिसे दीशा देख लेती है. सारा घर कियारा को किसी तरह ठीक करने में लग जाते हैं.
9.10 प्रज्ञा को अंदेशा हो जाता है कि कियारा को कोई परेशानी है. वो उसे फोन करती है तो प्रज्ञा को कियारा बताती है कि वो गिर गई है और उसे चोट लगी है.
9.15 सन्नी अभि को बताता है कि कियारा को चोट लग गई है जिसके बाद अभि परेशान हो जाता है वो उसे गले लगा लेता है. जिसके बाद कियारा और रोने लगती है. अभि उसे स्ट्राबेरी शेक की लालच देकर उसे दवाई खिलाता है. और गोद में लेकर कमरे में आ जाता है.
9.20 कियारा को अभि किसी भी तरह मनाना चाहता है. वो उसके लिये गाना गाता है. वो इतना बुरा गाता है कि कियारा उसे कहती है कि वो रैप करती है जिसे सुन कर अभि खुश हो जाता है कियारा उसे कहती है कि वो भी नही चाहती कि अभि कभी भी रोए.
9.25 प्रज्ञा किंग को बताती है कि कियारा अपने दोस्त के घर गई थी. जहां वो गिर गई है ये सुन कर किंग परेशान हो जाता है वो प्रज्ञा से कहता है कि वो कियारा के दोस्त के घर का एड्रेस भेजे वो भी कियारा के पास जाएगा. लेकिन प्रज्ञा उसे समझाती है कि वो वहां जा रही है और वो सब कुछ संभाल लेगी.
9.30 प्रज्ञा रास्ते में परेशान हो जाती है. और ड्राइवर को कहती है कि वो रेड सिग्नल तोड़ दे क्योंकि वो जल्दी से कियारा के पास पहुंचना चाहती है लेकिन ऐसा करके वो परेशानी में पड़ जाती है.