नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से काले धन और जाली नोटों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद से काला धन रखने वालों को नींद नहीं आ रही है. ऐसे लोग गूगल में लगातार सर्च कर रहे हैं कि कैसे काले धन को सफेद में बदला जाए. गूगल ट्रेंड्स की ओर से […]
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से काले धन और जाली नोटों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद से काला धन रखने वालों को नींद नहीं आ रही है.
ऐसे लोग गूगल में लगातार सर्च कर रहे हैं कि कैसे काले धन को सफेद में बदला जाए. गूगल ट्रेंड्स की ओर से जानकारी दी जा रही है कि कौन सा इस शहर इस मामले में अब नंबर वन चल रहा है.
कल मिले आंकड़ों के मुताबिक गुजरात इस मामले में नंबर वन दिखाई दे रहा था और शहरों में नोएडा सबसे नंबर वन पर था.लेकिन आज सुबह जो आंकड़े गूगल ट्रेंड्स मे ंदिखाए दे रहे है उसके मुताबिक अब राज्यों में हरियाणा नंबर वन हो गया है.
वहीं बात करें शहरों को अब देश की राजधानी नई दिल्ली में सबसे ज्यादा लोग काले धन को सफेद करने का उपाय गूगल में सर्च कर रहे हैं. हालांकि इनखबर इन आंकड़ों की पुष्टि अपनी ओर से नहीं कर रहा है.
आपकी अपनी वेबसाइट एक बार फिर से ऐसे लोगों को अगाह कर रही है कि सरकार की सभी लोगों की पैनी नजर है. आपकी कोई भी चालाकी भारी पड़ सकती है.
इसलिए ईमानदारी से कोई भी कदम उठाएं नहीं तो 200 फीसद पेनाल्टी मिल सकती है. आपको बता दें कि बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 8 बजे इस अचानक ऐलान कर दिया था कि रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट ‘कागज के टुकड़े’ रह जाएंगे.
इसके बाद से पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल है. बताया जा रहा कि कई लोगों ने अपने कालेधन से सोना खरीद लिया है जिसकी वजह से इस धातु के दाम भी बढ़ गए हैं.