मुंबई. चिंकारा मामले को लेकर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की मुश्किल एकबार फिर से बढ़ गई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए सलमान को नोटिस जारी किया है.
दरअसल, राजस्थान सरकार की ओर से चिंकारा केस को लेकर सलमान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया है सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट के फैसले पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर निचली अदालत के फैसले को लागू करे और सलमान खान को सेरेंडर करने का आदेश दे, जिससे की सलमान बाकी की सजा पूरी कर सकें.
इसके अलावा याचिका में यह भी कहा गया है कि सलमान खान को निचली अदालत ने सबूतों के आधार पर दोषी ठहराया था, लेकिन हाईकोर्ट ने अति तकनीकी आधार पर फैसला दिया है, जो कानून में कहीं नहीं ठहरता है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए सलमान खान को यह नोटिस जारी किया है.
राजस्थान हाईकोर्ट ने किया था बरी
बता दें कि इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच ने 18 साल पुराने चिंकारा मामले में 25 जुलाई 2016 को सलमान खान को बरी कर दिया था. जिसके बाद राजस्थान सरकार की ओर इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.