दिल्ली में बिजली महंगी, 15 जून से लागू होंगी नई दरें

नई दिल्ली. महंगाई की मार से परेशान दिल्लीवासियों को उस समय तगड़ा झटका लगा जब डीईआरसी ने महानगर में बिजली के दाम बढ़ा दिए. नई दरें 15 जून से लागू होंगी. दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली कंपनियों ने फ्यूल सरचार्ज में बढ़ोत्तरी की है. बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने 6 फीसदी सरचार्ज बढ़ा दिया है

Advertisement
दिल्ली में बिजली महंगी, 15 जून से लागू होंगी नई दरें

Admin

  • June 12, 2015 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. महंगाई की मार से परेशान दिल्लीवासियों को उस समय तगड़ा झटका लगा जब डीईआरसी ने महानगर में बिजली के दाम बढ़ा दिए. नई दरें 15 जून से लागू होंगी. दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली कंपनियों ने फ्यूल सरचार्ज में बढ़ोत्तरी की है. बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने 6 फीसदी सरचार्ज बढ़ा दिया है. इससे बिजली बिल में 4 से छह फीसदी इजाफा हो सकता है.

इसके अलावा एनडीएमसी इलाके में भी सरचार्ज में 5 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. दरअसल, पिछले तीन क्वॉर्टर से डीईआरसी ने पावर परचेज एडजस्टमेंट कॉ़स्ट यानी फ्यूल सरचार्ज नहीं बढ़ाया है. इसके खिलाफ बिजली कंपनियों ने एपिलेट ट्रिब्यूनल (ApTel) में अर्जी देते हुए कहा है कि लंबे समय से सरचार्ज नहीं बढ़ने से उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

Tags

Advertisement