नई दिल्ली. 500 और 1000 रुपये को नोट पर बैन के बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने मरीजों को राहत दी है. दरअसल, एम्स ने मौजूदा हालात को देखते हुए 500 रुपये से कम चार्जेज की अपनी सभी सेवाओं को मुफ्त कर दिया है.
रिपोर्ट् के मुताबिक एम्स में शुक्रवार से 500 रुपये से कम की सभी जांचें मुफ्त कर दी गई हैं. इसका मतलब यह है कि अगर कोई भी व्यक्ति एम्स में जाकर 500 रुपये से कम वाली कोई भी जांच करता है तो इसके लिए उसे एक भी पैसे देने की जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए 10 रुपये का ओपीडी रजिस्ट्रेशन शुल्क भी मरीजों से नहीं लिया जा रहा है.
एम्स के डेप्युटी डायरेक्टर की ओर से जारी किए गए प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी दी गई है. इसमें यह भी कहा गया है कि आउट पेशेंट के बिल में जहां भी 500 रुपये से कम चार्ज है, वह भी इन दो दिनों में नहीं लिया जाएगा. एम्स के अनुसार यह सुविधा एम्स में छोटे नोटों की कमी को देखते हुए लिया गया है ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का समना न करना पड़े.