Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Sawan 2018: सावन में पड़ रहे हैं 4 सोमवार, 19 सालों बाद बन रहा है विशेष संयोग

Sawan 2018: सावन में पड़ रहे हैं 4 सोमवार, 19 सालों बाद बन रहा है विशेष संयोग

Sawan 2018:: इस बार सावन या श्रावण मास 28 जुलाई से पड़ रहा है. इस माह रक्षाबंधन और करोड़ सूर्यग्रहण के फल के बराबर ही फलदायी भौमवती अमावस्या भी पड़ने जा रही है. इस बार का सावन 19 साल बाद खास संयोग में पड़ रहा है.

Advertisement
bhagwan shiv sawan 2018
  • July 16, 2018 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हिंदू धर्म में सावन का मास को सबसे पवित्र महीने में से एक माना जाता है. श्रावण या सावन इस बार 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस दिन उदया तिथि भी है. ज्योतिष जानकारों के अनुसार इस बार जो संयोग बन रहा है वह करीब 19 साल बाद पड़ रहा है. इस सावन में पूरे 30 दिन पड़ रहे हैं. सावन के दिन बढ़ने ही शुभ माना जाता है. और इस बार पूरे तीस दिन है.

हिंदू पचांग के मुताबिक इस साल मास इस लिए 30 दिन पड़ रहे हैं क्योंकि यह साल अधिकमास का है. अधिकमास को ज्योतिषी दृष्टि से काफी अहम माना जाता है. सावन से त्योहारों की शुरूआत हो जाती है. इस माह रक्षाबंधन भी पड़ रहा है. इस बार राखी 26 अगस्त की पड़ रही है. सावन के महीने में भोलेनाथ की पूजा की जाती है. कहा तो यह भी जाता है कि भोलेनाथ की इस माह पूजा करना साल भर पूजा करने जितना फलदायी होता है.

इस बार सावन में होंगे 4 सोमवार
इस दिन तो पूरे पड़ रहे हैं लेकिन इस सावन 2018 में सोमवार चार ही पड़ रहे हैं. सावन के सोमवार का दिन खास होता है. श्रद्धालु इस दिन पूजा पाठ व व्रत कर भोलेनाथ व शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं. इस बार श्रावण मास में करोड़ सूर्यग्रहण के फल के बराबर ही फलदायी भौमवती अमावस्या भी पड़ने जा रही है. श्रावण मास में शंखपुष्पी फूल चढ़ाना अत्यधिक शुभ मान जाता है. भोलेनाथ इस माह में की गई पूजा का फल अवश्य पूजा की जाती है.

Sawan somwar 2018 : सावन में भोलेनाथ को चढ़ाएं ये फूल, नहीं होगी कभी धन की कमी

Raksha Bandhan 2018: 26 अगस्त को है रक्षाबंधन, इस शुभ मुहूर्त में बहन बांधे भाई को राखी

Tags

Advertisement